ETV Bharat / state

जगदलपुर: सरपंच की लापरवाही,पानी और बिजली को तरस रहे ग्रामीण - सरपंच की मनमानी

जगदलपुर के बड़े पाराकोट के ग्रमीणों ने सरपंच पर बिजली बिल का भुगतान न करने और राशन नहीं देने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि 'सरपंच की लापरवाही की वजह से वे गंदा पानी पीने को मजबूर हैं'.

water probelm
पानी की समस्या
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 7:15 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: बस्तर के बड़े पाराकोट में लोग सरपंच की लापरवाही का खामयाजा भुगतने को मजबूर हैं. गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि 'सरपंच ने बिजली के बिल का भुगतान नहीं किया है, जिससे बिजली का कनेक्शन काट दिया गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच की लापरवाही की वजह से न तो गांव में रोशनी है और न ही पीने के लिए साफ पानी, जिससे वे परेशान हैं.

सरपंच की लापरवाही

ग्रामीणों ने बताया कि 'कुछ दिन पहले बिजली विभाग ने पाराकोट में बिजली कनेक्शन को काट दिया है, जिसकी वजह से गांव में पानी का सप्लाई पूरी तरह से बंद हो गई है. उनका कहना है कि गांव मनें न तो पानी आ रहा है और न ही लाईट. उन्होंने बताया कि 'गांव में एक हैंडपंप है, लेकिन उससे भी खराब पानी निकलता है'. उनका कहना है कि 'सरपंच की लापरवाही की वजह से वे गंदा पानी पीने को मजबूर हैं'.

सरपंच नहीं दे रहा राशन
ग्रामीणों ने बताया कि 'वे हर महीने सरपंच को नल कनेक्शन के 100 रुपये दे रहे हैं, जिसका बिल नहीं दिया जाता है'. उन्होंने सरपंच पर राशन नहीं देने का भी आरोप लगाया है. वहीं इस मामले बिजली विभाग के अधिकारी पन्नालाल ने बताया कि 'पाराकोट पंचायत का बिजली बिल पिछले एक साल से बकाया है, जिसकी वजह से कनेक्शन काटा गया है'.

जगदलपुर: बस्तर के बड़े पाराकोट में लोग सरपंच की लापरवाही का खामयाजा भुगतने को मजबूर हैं. गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि 'सरपंच ने बिजली के बिल का भुगतान नहीं किया है, जिससे बिजली का कनेक्शन काट दिया गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच की लापरवाही की वजह से न तो गांव में रोशनी है और न ही पीने के लिए साफ पानी, जिससे वे परेशान हैं.

सरपंच की लापरवाही

ग्रामीणों ने बताया कि 'कुछ दिन पहले बिजली विभाग ने पाराकोट में बिजली कनेक्शन को काट दिया है, जिसकी वजह से गांव में पानी का सप्लाई पूरी तरह से बंद हो गई है. उनका कहना है कि गांव मनें न तो पानी आ रहा है और न ही लाईट. उन्होंने बताया कि 'गांव में एक हैंडपंप है, लेकिन उससे भी खराब पानी निकलता है'. उनका कहना है कि 'सरपंच की लापरवाही की वजह से वे गंदा पानी पीने को मजबूर हैं'.

सरपंच नहीं दे रहा राशन
ग्रामीणों ने बताया कि 'वे हर महीने सरपंच को नल कनेक्शन के 100 रुपये दे रहे हैं, जिसका बिल नहीं दिया जाता है'. उन्होंने सरपंच पर राशन नहीं देने का भी आरोप लगाया है. वहीं इस मामले बिजली विभाग के अधिकारी पन्नालाल ने बताया कि 'पाराकोट पंचायत का बिजली बिल पिछले एक साल से बकाया है, जिसकी वजह से कनेक्शन काटा गया है'.

Intro:जगदलपुर। चुनाव से पहले सभी प्रत्याशी ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का वादा करते हैं। और चुनाव बीत जाने के बाद चुने हुये जनप्रतिनिधि ग्रामीणों से मूलभूत सुविधाएं छीनने का काम करते हैं। यह वाक्या बस्तर जिले के बड़े पाराकोट में देखने को मिला है। जहां सुख दुख के साथी कहे जाने वाले सरपंच की वजह से पूरा गांव परेशान हैं। और पीने के पानी को तरस रहा है।

दरअसल कुछ दिन पूर्व बिजली विभाग ने पाराकोट के सप्लाई होने वाले पम्प से बिजली कनेक्शन को काट दिया है। जिसके बाद गाँव मे पानी सप्लाई पूरी तरह से बंद है। गाँव के ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिनों से पानी आना बंद हो गया है। औऱ गाँव के हैंडपम्प से भी खराब पानी निकलता है। लेकिन हम गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। औऱ घंटो इंतेज़ार करने के बाद पानी हैंडपंप से पानी मिलता है। साथ ही कहा कि हम हर महीना 100 रुपये नल कनेक्शन का बिल सरपंच के हाथ में देते हैं। इसके साथ ही नल बिल नहीं देने पर राशन भी नहीं दिया जाता था।

ईधर बिजली विभाग के अधिकारी पन्नालाल का कहना है कि पाराकोट पंचायत के पम्प कनेक्शन से बिजली का बिल पिछले 1 वर्ष से बकाया है। बकाया राशि 65980 रुपये है। जिसकी वजह से हमने कनेक्शन काटा है। इस पूरे मामले में सरपंच की लापरवाही देखने को मिल रही है। जिसका खामियाजा पाराकोट के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।

बाइट1 - चंपा कश्यप, ग्रामीण
बाइट2- सुशीला, ग्रामीणBody:.....Conclusion:....
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.