जगदलपुर : जिले के बास्तानार विकासखंड में बनी नई पंचायत तेलीमारेंगा में गुडरामारेंगा गांव को शामिल किए जाने से नाराज ग्रामीणों ने कलेक्टर से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने गांव को नई पंचायत में शामिल न किए जाने की मांग की.
ग्रामीणों का कहना है कित, 'उनके गांव को साजिश के तहत तेलीमारेंगा पंचायत में शामिल किया जा रहा है जबकि उनका गांव बड़े मारेंगा पंचायत में रहने से उन्हें कई तरह की सहुलियतें मिल रही हैं'.
'3 किमी चलकर जाना पड़ेगा पंचायत'
ज्ञापन सौंपने पहुंचे ग्रामीणों के मुताबिक तेलीमारेंगा में उनके गांव को शामिल किए जाने से उन्हें छोटे-छोटे काम के लिए 3 किमी चलकर नई पंचायत में आना पड़ेगा साथ ही मूलभूत सुविधाओं और अन्य तरह की समस्याओं से भी जूझना पड़ेगा.
कलेक्टर से मिला आश्वासन
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि, 'लगभग 500 की आबादी वाले इस गांव को नई पंचायत में शामिल करने से उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा इसीलिए प्रशासन के इस निर्णय पर संशोधन कर उनके गांव को बंडे मारेगा ग्राम पंचायत में बने रहने दिया जाए. वहीं कलेक्टर के आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण वापस लौट गए. कलेक्टर ने इस मामले में जांच करने की बात कही है.