जगदलपुर : निकाय चुनाव की तारीख पास आते ही सभी दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी प्रचार करने जगदलपुर पहुंचे हैं.
चुनाव प्रचार के दौरान विक्रम उसेंडी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जैसे बस्तर के 2 उपचुनाव कांग्रेस धांधली करके जीती है वैसे ही निकाय चुनावों में भी धांधली करने से सरकार बाज नहीं आ रही है. सरकार प्रशासनिक अमले का दुरुपयोग करते हुए बीजेपी के प्रत्याशियों का नामांकन निरस्त कर रही है. वहीं जनता से महापौर चुनने का अधिकार भी छीन लिया गया है. सरकार मतपत्र से चुनाव कराना चाहती है जो किसी भी तरह से निष्पक्ष नजर नहीं आ रहा है.
लखमा पर साधा निशाना
विक्रम उसेंडी ने आबकारी मंत्री कवासी लखमा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे खुलेआम धमतरी जिले के लोगों को धमकी दे रहे हैं कि अगर कांग्रेस को वोट नहीं दिया तो जिले के विकास का बजट सुकमा के विकास में खर्च कर दिया जाएगा उनके इस बयान का बीजेपी पुरजोर विरोध करती है और इसकी शिकायत चुनाव आयोग से भी की गई है.
उन्होंने कहा कि जगदलपुर नगर निगम के 48 वार्डों में से 30 से ज्यादा वार्डों में बीजेपी के प्रत्याशी चुनाव जीतकर आएंगे और नगर में अपनी सरकार बनाएंगे.