जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस को देखते हुए बस्तर जिले में भी प्रवेश करने वाले राहगीरों की कोरोना जांच की जा रही है. दरअसल, लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार जिले में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है. अब जिला प्रशासन ने भी जिले की सीमाओं पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है. दूसरे राज्यों से आने वाले सभी राहगीरों और वाहन चालकों का मौके पर ही कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. पॉजिटिव आने पर उन्हें कोविड-19 हॉस्पिटल भेजा जा रहा है.
जिला प्रशासन ने धारा 144 लागू करने के साथ ही नाइट कर्फ्यू का भी ऐलान कर दिया है. रात 8 बजे के बाद बाहर पर घूमने की पाबंदी लगाई दी गई है.सीमाओं में भी अब चौकसी बढ़ाते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस प्रशासन की टीम को तैनात किया है. सभी राहगीरों की कोरोना जांच की जा रही है.
देश की पहली राजधानी बना रायपुर जहां दूसरी बार लगा लॉकडाउन
जगदलपुर सीएसपी हेमसागर सिदार ने जानकारी देते हुए बताया कि बस्तर में बढ़ रहे कोरोना के मामले को देखते हुए बॉडर पर नाकाबंदी कर राहगीरों की हिस्ट्री खंगाली जा रही है. साथ ही कोविड टेस्ट करने के बाद ही जिले में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है.
ओडिशा बॉर्डर पर 24 घंटे निगरानी
सीएसपी ने बताया कि इन सीमाओं पर 24 घंटे कर्मचारियों की तैनाती की गई है. पॉजिटिव आने वाले मरीजों को डिमरापाल के कोविड अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है. सीमाओं के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों के लोगों की आने की आशंका बनी रहती है. उन इलाकों को भी पूरी तरह से सील कर दिया गया है.बस्तर जिले से ओडिशा की सीमा लगी हुई है. बड़ी संख्या में ओडिशा से भी लोग इस रास्ते से प्रवेश करते हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने 24 घंटे यहां निगरानी रखने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी है.