जगदलपुर: निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब दोनों ही प्रमुख दलों ने वार्ड प्रत्याशी के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. नगरीय निकाय चुनाव के नियमों में किये गए बदलाव के बाद दोनों ही दलों ने अपने प्रत्याशी चयन के लिए कई मापदंड स्थापित किये हैं और उन सभी मापदंडों में खरा उतरने वाले दावेदारों को ही वार्ड के प्रत्याशी के तौर पर चुना जायेगा. इसे लेकर भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस पर आरोप लगाए हैं.
प्रमुख दलों की तरफ से सभी 48 वार्डों में पार्षद पद के प्रत्याशी के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. नगरीय निकाय चुनाव के नियमों में किये गए संशोधन के अनुसार पार्षदों द्वारा महापौर का चुनाव किया जाना है. इसे लेकर भाजपा के प्रवक्ता और निगम में नेता प्रतिपक्ष रहे संजय पांडेय ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाए हैं.
चुनाव के लिए तैयार है भाजपा
उन्होंने कहा कि सरकार ने गलत तरीके से वोटरों का अधिकार छीना है, पर भाजपा चुनाव के लिए तैयार है. बता दें कि जगदलपुर नगर निगम चुनाव की कमान पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को सौंपी गई है और पहले दौर की चुनावी बैठक भी कर ली गई है. प्रत्याशी चयन के लिए स्थानीय स्तर पर वरिष्ठ नेताओं द्वारा दावेदारों से मुलाकात कर रायशुमारी और एक नाम पर सहमति बनाने की कोशिश की जा रही है, जिससे प्रत्याशी चयन में विवाद की स्थिति पैदा न हो.
चुनाव के लिए कांग्रेस ने भी ठोकी ताल
वहीं निकाय चुनाव में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया पर कांग्रेस के शहर जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि उनकी पार्टी ने उपचुनाव के समय से ही निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू कर ली थी. पार्टी में वार्ड समितियों का गठन किया गया है. साथ ही बूथ स्तर से लेकर संभाग स्तर तक की तैयारियां पूरी कर ली गई है. वार्ड में पार्षद पद के लिए प्रत्याशियों के चयन पर राजीव शर्मा ने साफ़ कहा कि रिश्तों और संबंधो के आधार पर किसी भी दावेदार को मौका नहीं दिया जायेगा. वार्ड में जिस दावेदार की स्थिति ज्यादा मजबूत होगी और जिसे ज्यादा जनाधार मिलेगा उसे ही पार्टी अपना प्रत्याशी घोषित करेगी. वहीँ प्रत्याशी चयन में पूरी तरह पारदर्शिता बरती जाएगी जिससे किसी भी तरह की परेशानियां न हो.