जगदलपुर: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ के तमाम राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. जगदलपुर शहर के 48 वार्डों पर दावेदारी के लिए कांग्रेस, बीजेपी और जनता कांग्रेस के कार्यकर्ता अपनी-अपनी दावेदारी पेश करने में जोर शोर से जुटे हुए हैं.
मंगलवार को निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस नेत्री और बस्तर की नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी प्रतिमा चंद्राकर दो दिवसीय प्रवास पर जगदलपुर पहुंची. जहां उन्होंने कांग्रेस भवन में सभी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. कांग्रेस भवन में बस्तर के कांग्रेस नेताओं के साथ दावेदारों की बैठक लेने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान प्रतिमा चंद्राकर ने बताया कि 'नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. इसके लिए चुनाव संबधित पहली बैठक संपन्न हो गई है'.
प्रतिमा चंद्राकर ने बताया कि 'नगरीय निकाय चुनाव लड़ने के लिए दावेदारों के नाम सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि इन दावेदारों का टिकट कब तक फाइनल होगा, यह अभी नहीं कहा जा सकता और हाईकमान के निर्देश के बाद ही टिकट को लेकर उम्मीदवारों के नाम सामने आएंगे'.
उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस में दावेदारों की काफी लंबी लिस्ट है, इसलिए हाईकमान ही तय करेगा कि टिकट किसे दिया जाए'. गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि 'स्वभाविक रूप से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और ऐसे में सभी कांग्रेस के दावेदार अपनी-अपनी ताल ठोकना चाहते हैं. इसलिए थोड़ी बहुत गुटबाजी तो है, लेकिन पार्टी के आदेश के बाद सभी को मना लिया जाएगा और प्रबल दावेदार को ही टिकट दिया जाएगा'. प्रतिमा चंद्राकर ने कहा कि 'सरकार ने जो 1 साल में प्रदेश में विकास कार्य किए हैं, उसके बलबूते नगरी निकाय चुनाव में भी ज्यादा से ज्यादा सीट कांग्रेस ही जीतेगी'.