जगदलपुर: निगम चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है. लगातार मतदाता मतदान केंद्रों में अपना मत का प्रयोग करने पहुंच रहे हैं. शहर के 47 वार्डों के लिए मतदान हो रहे हैं दोपहर 12 बजे तक जगदलपुर में 35% मतदान हो चुका है. इधर जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन भी अपने परिवार समेत शहर के सदर वार्ड में मतदान किया.
सरकार के काम के दम पर मिलेगा वोट: रेखचंद
रेखचंद जैन ने कहा कि राज्य सरकार के एक साल के कार्यकाल में बस्तर में जो विकास कार्य हुए हैं, उसके बलबूते पर जनता जरूर कांग्रेस पर भरोसा करेगी और कांग्रेस के सभी पार्षद प्रत्याशी चुनाव जीतकर आएंगे. निगम में कांग्रेस का महापौर बनाएगा.
निगम चुनावों में भी जीतेगी कांग्रेस: रेखचंद
रेखचंद जैन ने कहा कि बस्तर लोकसभा और बस्तर के 12 विधानसभा सीटों में कांग्रेस को जीत हासिल हुई है. उसी प्रकार निगम चुनाव में भी और बस्तर नगर पंचायत में भी कांग्रेस के ज्यादा से ज्यादा प्रत्याशी जीतकर आएंगे.