जगदलपुर : बस्तर के रेल मार्ग पर दोहरीकरण के कार्य में लगे पोकलेन वाहन को अज्ञात व्यक्ति ने आग के हवाले कर दिया है. कुम्हारसाडरा और कामालूर के बीच अदला गांव में अज्ञात व्यक्ति की ओर से इस घटना को अंजाम दिया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद कोडेनार पुलिस को मौके के लिए रवाना किया गया है, लेकिन वहां से किसी तरह के नक्सली पर्चे और सामाग्री बरामद नहीं की गई है.
पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ कोडेनार थाना मे मामला दर्ज किया है और घटना की जांच में जुट गई है. बस्तर एसपी दीपक झा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, 'सुबह 9 बजे सूचना मिली की कुम्हारसाडरा और कामालूर के बीच अदला गांव में चल रहे दोहरीकरण कार्य में लगे एक पोकलेन को आग के हवाले कर दिया'. पुलिस का कहना है कि, 'मौके से नक्सलियों के किसी तरह के पर्चे या पोस्टर नहीं मिले है'.
एसपी ने बताया कि, 'फिलहाल पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ कोडेनार थाना मे मामला दर्ज कर ली है. वहीं इस घटना से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है'. बता दें कि इससे पहले भी नक्सलियों ने वाहन में आगजनी की वारदात को अंजाम दिया है.