ETV Bharat / state

नक्सलवाद पर नकेल कसने बैठक, बस्तर में तैनात होंगी CRPF की 7 नई बटालियन

author img

By

Published : Oct 23, 2019, 4:33 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

नक्सलवाद (LWE) को लेकर जगदलपुर कलेक्ट्रेट के प्रेरणा हॉल में केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने समीक्षा बैठक की.

नक्सलवाद पर लगाम कसने केंद्रीय गृह सचिव ने ली बैठक

जगदलपुर : केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने बुधवार को नक्सलवाद (LWE) को लेकर जगदलपुर कलेक्ट्रेट के प्रेरणा हॉल में समीक्षा बैठक की. ये बैठक लगभग 3 घंटे तक चली. जिसके बाद केंद्रीय गृह सचिव और IB चीफ अरविंद कुमार रायपुर के लिए रवाना हो गए.

नक्सलवाद पर लगाम कसने केंद्रीय गृह सचिव ने ली बैठक

इस बैठक में IB के चीफ अरविंद कुमार समेत प्रदेश के DGP, CRPF के DG, बस्तर संभाग के IG, कमिश्नर, 7 जिलों के कलेक्टर, SP और प्रदेश के तमाम बड़े पुलिस अधिकारी शामिल हुए.

मोबाइल कम्‍युनिकेशन और कनेक्टिविटी पर चर्चा
जानकारी के मुताबिक समीक्षा बैठक के दौरान नक्सल समस्‍या को लेकर चर्चा की गई. जिसमें सुरक्षा के संबंध में राज्‍य के पुलिस अधिकारियों के सुझावों और विचारों को नोट किया गया.

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात सुरक्षा बलों की कार्य स्थिति में सुधार करने और उन्‍हें प्रभावी बनाने के लिए मोबाइल कम्‍युनिकेशन और कनेक्टिविटी पर भी चर्चा की गई. साथ ही बस्तर में विकास और सुरक्षाबलों के लिए संसाधनों को भी बढ़ाए जाने पर चर्चा की गई.

CRPF की 7 नई बटालियनों की तैनाती को मिली मंजूरी
लगभग 3 घंटे तक चली इस बैठक में बस्तर को नक्सल मुक्त करने पर नई रणनीति बनाने के साथ बस्तर संभाग में CRPF की 7 नई बटालियनों की तैनाती की मांग को भी मंजूरी दे दी गई है.

पढ़े-भूपेश से मुलाकात के दौरान मनमोहन ने कहा- 'छत्तीसगढ़ को मॉडल स्टेट बनाना है'

  • बस्तर में कुछ सालों से कम होती नक्सल गतिविधियों पर केंद्रीय गृह सचिव ने सभी पुलिस अधिकारियों और केंद्रीय सुरक्षा बलों के प्रयासों की सराहना की.
  • केंद्रीय गृह सचिव ने इस बात पर भी जोर दिया कि नक्सलवाद के खिलाफ कार्रवाई जारी रहनी चाहिए और प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के प्रबंध को मजबूत किया जाए.
  • केंद्रीय गृह सचिव ने राज्‍य और केंद्रीय सुरक्षा बलों को सभी तरह के जरूरी संसाधनों को मुहैया कराने का आश्‍वासन भी दिया.

जगदलपुर : केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने बुधवार को नक्सलवाद (LWE) को लेकर जगदलपुर कलेक्ट्रेट के प्रेरणा हॉल में समीक्षा बैठक की. ये बैठक लगभग 3 घंटे तक चली. जिसके बाद केंद्रीय गृह सचिव और IB चीफ अरविंद कुमार रायपुर के लिए रवाना हो गए.

नक्सलवाद पर लगाम कसने केंद्रीय गृह सचिव ने ली बैठक

इस बैठक में IB के चीफ अरविंद कुमार समेत प्रदेश के DGP, CRPF के DG, बस्तर संभाग के IG, कमिश्नर, 7 जिलों के कलेक्टर, SP और प्रदेश के तमाम बड़े पुलिस अधिकारी शामिल हुए.

मोबाइल कम्‍युनिकेशन और कनेक्टिविटी पर चर्चा
जानकारी के मुताबिक समीक्षा बैठक के दौरान नक्सल समस्‍या को लेकर चर्चा की गई. जिसमें सुरक्षा के संबंध में राज्‍य के पुलिस अधिकारियों के सुझावों और विचारों को नोट किया गया.

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात सुरक्षा बलों की कार्य स्थिति में सुधार करने और उन्‍हें प्रभावी बनाने के लिए मोबाइल कम्‍युनिकेशन और कनेक्टिविटी पर भी चर्चा की गई. साथ ही बस्तर में विकास और सुरक्षाबलों के लिए संसाधनों को भी बढ़ाए जाने पर चर्चा की गई.

CRPF की 7 नई बटालियनों की तैनाती को मिली मंजूरी
लगभग 3 घंटे तक चली इस बैठक में बस्तर को नक्सल मुक्त करने पर नई रणनीति बनाने के साथ बस्तर संभाग में CRPF की 7 नई बटालियनों की तैनाती की मांग को भी मंजूरी दे दी गई है.

पढ़े-भूपेश से मुलाकात के दौरान मनमोहन ने कहा- 'छत्तीसगढ़ को मॉडल स्टेट बनाना है'

  • बस्तर में कुछ सालों से कम होती नक्सल गतिविधियों पर केंद्रीय गृह सचिव ने सभी पुलिस अधिकारियों और केंद्रीय सुरक्षा बलों के प्रयासों की सराहना की.
  • केंद्रीय गृह सचिव ने इस बात पर भी जोर दिया कि नक्सलवाद के खिलाफ कार्रवाई जारी रहनी चाहिए और प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के प्रबंध को मजबूत किया जाए.
  • केंद्रीय गृह सचिव ने राज्‍य और केंद्रीय सुरक्षा बलों को सभी तरह के जरूरी संसाधनों को मुहैया कराने का आश्‍वासन भी दिया.
Intro:जगदलपुर। केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने आज वामपंथी उग्रवाद (एलडब्‍ल्‍यूई) को लेकर जगदलपुर कलेक्ट्रेट के प्रेरणा हॉल में समीक्षा बैठक की। जिसमें आईबी के चीफ़ अरविंद कुमार समेत प्रदेश के डीजीपी , सीआरपीएफ के डीजी व प्रदेश के तमाम बड़े पुलिस अधिकारी और बस्तर संभाग के आईजी , कमिश्नर व 7 जिलों के कलेक्टर व एसपी शामिल हुए।यह बैठक लगभग 3 घंटे तक चली। जिसके बाद केंद्रीय गृह सचिव व आईबी चीफ अरविंद कुमार रायपुर के लिए रवाना हो गए।



     

   

     


Body:सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक समीक्षा बैठक के दौरान नक्सल समस्‍या को लेकर विचारों का आदान-प्रदान किया गया। राज्‍य के पुलिस अधिकारियों की ओर से सुरक्षा के संबंध में उनकी चिंताओं और सुझावों को दर्ज किया गया। वामपंथ उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में तैनात सुरक्षा बलों की कार्य स्थिति में सुधार करने और उन्‍हें प्रभावी बनाने के लिए मोबाइल कम्‍युनिकेशन और कनेक्टिविटी पर भी चर्चा की गई। साथ ही बस्तर में विकास और सुरक्षाबलों के लिए संसाधनों को भी बढ़ाये जाने पर चर्चा हुई।


Conclusion:लगभग 3 घण्टे तक चली इस बैठक में बस्तर को नक्सल मुक्त करने पर नई रणनीति बनाने के साथ लंबे समय से मांग किये जा रहे बस्तर संभाग में 7 नये सीआरपीएफ बटालियन की तैनाती को लेकर भी मंजूरी मिली है। इसके अलावा बस्तर में कुछ वर्षों से कम होते नक्सल गतिविधियों पर केंद्रीय गृह सचिव ने सभी पुलिस अधिकारियों और केंद्रीय सुरक्षा बलों के प्रयासों की सराहना की। उन्‍होंने इस बात पर भी जोर दिया कि वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ कार्रवाई जारी रहनी चाहिए। और प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के प्रबंध को मजबूत किया जाए। उन्‍होंने राज्‍य और केंद्रीय सुरक्षा बलों को सभी तरह के जरूरी संसाधनों को मुहैया कराने का आश्‍वासन दिया।      

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.