जगदलपुर: सीआरपीएफ के 80वीं बटालियन कमांडेट के समक्ष शनिवार को दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. दोनों ही नक्सली लंबे समय से नारायणपुर और बारसूर एरिया में सक्रिय थे, और कई बड़ी नक्सली वारदात में शामिल रह चुके हैं.
CRPF के कमांडेट अमिताभ सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों ही नक्सली एरिया कमांडर थे. इनमे से एक नक्सली चंमरू पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था और दोनों ही नक्सली सुरक्षा बलों पर फांयरिग, IED ब्लास्ट करना, आगजनी, हत्या जैसे वारदतों को अंजाम दे चुके हैं.
पढ़ें: जगदलपुर : सेप्टिक टैंक में गिरने से मासूम की मौत, सरपंच और सचिव पर लगा आरोप
परलकोट CRPF कैंप में किया सरेंडर
सरेंडर नक्सलियों ने बताया कि लगातार बडे नक्सली लीडरों के प्रताडना से तंग आकर और सरकार की पुर्नवासनीति से प्रभावित होकर दोनों नक्सलियों ने परलकोट स्थित सीआरपीएफ कैंप मे सरेंडर किया है. आत्मसमर्पित दोनों नक्सलियों को 10-10 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि देने के साथ जल्द ही पुर्नवासनीति के तहत मिलने वाली सुविधाएं भी मुहैया कराने की बात कमांडेट ने कही है.