बस्तर: बीजेपी के पूर्व विधायक भीमा मंडावी हत्याकांड की आज पहली बरसी है. इससे जुड़े 2 नक्सल सहयोगियों को बुधवार को NIA की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया. जस्टिस डीएन भगत ने दोनों आरोपियों को रिमांड पर NIA को सौंपने का आदेश दिया है. दोनों को 6 दिन की NIA की कस्टडी पर रखा गया है.
बता दें कि 9 अप्रैल 2019 को दंतेवाड़ा से बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की हत्या हुई थी. पुलिस ने मंडावी की हत्या के आरोप में नक्सल सहयोगी भीमा राम ताटी और मड़काराम ताटी को गिरफ्तार किया गया है.
दोनों नक्सल सहयोगी को कुआकोंडा थाना क्षेत्र के ग्राम टिकनपाल पटेलपारा से गिरफ्तार किया गया है. वहीं दोनों से पूछताछ जारी है, जिसमें कई बड़े खुलासे होने की संभावना है.