जगदलपुर: कोडेनार थाने क्षेत्र के बास्तानार घाट में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इसमें दो व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं तीसरा गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज डिमरापाल अस्पताल में जारी है.
मामला बास्तानार घाट का है, जहां सड़क हादसे में 2 व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए किलेपाल के स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है. हालत गंभीर होने के बाद डिमरापाल अस्पताल में रेफर किया गया.
फिलहाल मृतक और घायल की पहचान नहीं हो पाई है.