जगदलपुर: गांजा की तस्करी के दो आरोपियों को बोधघाट पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 51 किलो गांजा बरामद किया गया है. जिसकी कीमत ढाई लाख रुपए आंकी जा रही है. तस्कर ओड़िशा से गांजा लेकर बस्तर होते हुए बिहार जाने के फिराक में थे. मुखबिर की सूचना पर बोधघाट पुलिस ने शहर के गोयल धर्मशाला में ठहरे दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया. जांच के दौरान ट्रैवल बैग में रखे 51 किलो गांजा के पैकेट बरामद किए गए.
पड़ोसन की हत्या करने वाले हत्यारे को आजीवान कारावास की सजा
दोनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं. जगदलपुर सीएसपी हेमसागर सिदार ने जानकारी देते हुए बताया कि गांजे की तस्करी रोकने बस्तर पुलिस की कार्रवाई जारी है. इसके लिए विशेष टीम बनाई गई है. देर रात बोधघाट पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति मलकानगिरी से बड़ी मात्रा में गांजा खरीदकर बस्तर के रास्ते बिहार ले जाने की फिराक में है. दोनों आरोपी को शहर के गोयल धर्मशाला से गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से पुलिस ने 51 किलो गांजा जब्त किया है. जिसकी कीमत ढाई लाख रुपए आंकी गई है.