जगदलपुर: जगदलपुर मेडिकल कॉलेज को पीजी की मान्यता मिलने के बाद गुरुवार 21 नवंबर को मेडिकल कॉलेज के दो विभागों के लिए पांच सीटें आबंटित की गई है. इसमें नेत्र रोग और फॉरेंसिंक शामिल है. इसके बाद अब आने वाले दिनों में अन्य विभागों के लिए भी सीटें मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) के मापदंडों और मेकॉज में उपलब्ध स्टॉफ और संसाधनों की वजह से जगदलपुर मेडिकल कॉलेज को पीजी की मान्यता नहीं मिल पा रही थी. सूचना मिलने के बाद स्वास्थ मंत्री की पहल से मेडिकल कॉलेज में जरूरी उपकरण और स्टॉफ की नियुक्ति की गई, जिसके बाद कॉउंसिल की बोर्ड ऑफ गर्वनर ने पीजी के लिए मान्यता देने के संकेत दिए थे.
पढ़े: भिलाई गैंगरेप मामले में कोर्ट ने तीन आरोपियों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा
नये सत्र 2020-21 से MS मॉस्टर ऑफ सर्जरी और MD मॉस्टर ऑफ मेडिसीन की पढ़ाई शुरू हो जायेगी. दो विभागों में पांच सीटें मिलने के बाद मेडिकल छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में आसानी होगी.