जगदलपुर: कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए बस्तर जिले में दो दिनों का महा लॉकडाउन लगाया जाएगा. इसकी जानकारी बस्तर कलेक्टर डॉ. तम्बोली अय्याज ने दी है. कलेक्टर के आदेश के मुताबिक 2 मई सुबह 6 बजे से 3 मई रात 12 बजे तक यह कर्फ्यू लागू होगा. इस दौरान शहर के सभी संस्थानों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए है. वहीं सिर्फ आपातकालीन सेवा ही इस कर्फ्यू में खुली रहेंगी.
दो दिनों तक लगाए जा रहे इस कर्फ्यू के दौरान लोगों को अपने-अपने घरों से नहीं निकलने की सख्त हिदायत दी गई है. साथ ही लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है. बस्तर कलेक्टर डॉ. तम्बोली अय्याज ने शुक्रवार को आदेश जारी कर 2 मई से 3 मई रात 12 बजे तक कर्फ्यू का पूरा पालन करने की अपील जनता से की है.