जगदलपुर: दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव का शोरगुल थमने के साथ ही छत्तीसगढ़ में चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है. चित्रकोट उपचुनाव के तारीखों के ऐलान के साथ ही बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेताओं का जगदलपुर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी क्रम में आज जांजगीर चांपा के विधायक और चित्रकोट उपचुनाव के प्रभारी नारायण चंदेल जगदलपुर पहुंचे.
जगदलपुर बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक से पहले नारायण चंदेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे दो दिवसीय प्रवास पर जगदलपुर पहुंचे हुए हैं. जहां वे बीजेपी कार्यालय में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारी के साथ कार्यकर्ताओं से चित्रकोट चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा करेंगे. इसके अलावा वे प्रत्याशी चयन पर भी सभी कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे.
27 सितंबर को होगा नामों का एलान
नारायण चंदेल ने कहा कि अभी सिर्फ स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ताओं से उम्मीदवारों को लेकर चर्चा की जाएगी और आगामी 27 सितंबर को होने वाले भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशी के नाम की घोषणा होगी. चंदेल ने चित्रकोट उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम सामने आने के सवाल कहा कि इसपर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा.
पढ़े:डिमोशन किए गए 3 में से 2 IPS फिर बन सकते हैं डीजी, इनके नाम शामिल
कश्यप परिवार पर हो सकती है चर्चा
मीडिया बात करते हुए चंदेल ने कश्यप परिवार के सदस्य को टिकट दिए जाने के सवाल पर कहा कि 'इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि इस परिवार के सदस्य को टिकट नहीं दिया जाएगा.' उन्होंने कहा कि 'सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है और पार्टी द्वारा विचार-विमर्श के बाद ही प्रत्याशी के नाम का एलान किया जाएगा.' उन्होंने दंतेवाड़ा उपचुनाव को लेकर कहा कि जिस तरह से भाजपा पार्टी ने अपनी पूरी ताकत दंतेवाड़ा में लगाई थी, निश्चित तौर पर भाजपा के पक्ष में चुनाव नतीजे आएंगे. इस दौरान चंदेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार दंतेवाड़ा में जिला प्रशासन का जमकर दुरुपयोग की है जो प्रजातंत्र के लिए सही नहीं है.