जगदलपुर: आपने अक्सर चोरों को सोना चांदी, पैसे और महंगे सामान चोरी करते देखा और सुना होगा, लेकिन जगदलपुर में कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है जो शहर के संजय मार्केट में घूम-घूम कर राशन सामान चोरी करते थे. आरोपी लगातार संजय मार्केट में मौजूद राशन दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. जिसके बाद से कोतवाली पुलिस इन चोरों की पतासाजी करने के लिए टीम बनाकर इनकी तलाश कर रही थी.
चोरों ने प्रार्थी रवि बघेल के थोक राशन दुकान से रिफाइंड तेल का टीन और स्प्रे से भरा कार्टून चोरी किया था. चोरी की वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसक मदद से पुलिस ने आरोपियों को नयामुंडा इलाके से गिरफ्तार कर लिया है.
जशपुर: खरीदी केंद्र में मंडी अध्यक्ष चोरी छुपे खपा रहा था धान, रंगे हाथों धरा गया
बाइक से घूम-घूमकर करते थे चोरी
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वो अबतक 12 से ज्यादा थोक दुकानों में राशन चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. खास बात ये रही कि कहीं भी इन थोक दुकानों में पैसे चोरी करने की बात सामने नहीं आई है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे थोक दुकानों से केवल राशन ही चोरी करते थे.
पुलिस ने राशन और गाड़ी की जब्त
कोतवाली के थाना प्रभारी ने बताया कि यह पहला मामला है जब इन चोरों ने संजय मार्केट में मौजूद इलेक्ट्रॉनिक समान मोबाइल, सोने चांदी की दुकान और अन्य सामान के दुकानों में से केवल राशन के थोक दुकानों को ही अपना निशाना बनाया है. फिलहाल पुलिस ने इन दोनों चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों से चोरी किया गया रिफाइंड तेल का टीना, स्प्रे का कार्टून और चोरी की वारदात में शामिल किए जाने वाली गाड़ी को जब्त कर लिया है.