जगदलपुर: दंतेवाड़ा के मालेवाही में शनिवार को नक्सलियों के लगाये गए IED की चपेट में आकर शहीद हुए CAF के जवान उपेंद्र साहू को रविवार सुबह शहर के पुलिस लाइन में अंतिम सलामी दी गई. वहीं शहीद जवान देवेंद्र सिंह के पार्थिव शरीर को देर रात ही उनके गृहग्राम मध्यप्रदेश के सतना के लिए रवाना कर दिया गया.
रविवार सुबह पुलिस लाइन में शासकीय सम्मान के साथ पथरागुड़ा निवासी शहीद जवान उपेंद्र साहू को अंतिम सलामी दी गई. इस मौके पर बस्तर आईजी सुंदरराज पी समेत पुलिस विभाग के आला अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही जवान के परिजन और स्थानीय लोगों ने भी जवान को श्रद्धांजलि दी.
गहरे शोक में परिवार
पुलिस लाइन में अंतिम सलामी देने के बाद जवान के पार्थिव शरीर को पथरागुड़ा में स्थित उनके घर लाया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में शहरवासियों ने रास्ते भर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा. उपेंद्र साहू के परिवार में सभी बस्तर पुलिस में अपनी सेवा दे रहे हैं.
इस घटना के बाद से घरवालों को गहरा दुख पहुंचा है. शहीद जवान उपेंद्र साहू के परिवार में उनकी दो बेटियां, पत्नी और दो भाई एक बहन व माता-पिता हैं.
IED की चपेट में आए थे जवान
दरअसल शनिवार को मारडूम थाना क्षेत्र में बारसूर से नारायणपुर तक बन रहे सड़क निर्माण कार्य के लिए CAF और CRPF के जवानों को सुरक्षा के लिए लगाया था. इस दौरान नक्सलियों के लगाए गए आईईडी की चपेट में आकर उपेंद्र साहू और देवेंद्र सिंह शहीद हो गए थे. वहीं एक अन्य सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया था. जवान का इलाज दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में किया जा रहा है.