जगदलपुर: जिले के भानपुरी थाना क्षेत्र में खेत में हल जुताई के दौरान ट्रैक्टर पलटने से उसमें सवार दो मासूमों की मौत हो गई. 3 लोगों को चोटे आई हैं. दर्दनाक हादसे के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है. दोनों बच्चों की उम्र 5 से 6 साल बताई जा रही है. घायलों का इलाज डिमरापाल में चल रहा है.
जुताई के दौरान ट्रैक्टर पलचने से हादसा: घटना गुरुवार शाम 5 बजे की है. भानपुरी थाना क्षेत्र के कावड़गांव में एक परिवार के कुछ लोग ट्रैक्टर में सवार होकर खेत में हल जोतने का काम कर रहे थे. खेत की जुताई का काम खत्म होने के बाद सभी ट्रैक्टर में वापस घर की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान खेत में ही चलते चलते ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रैक्टर पलटने से उसमें सवार लोग ट्रैक्टर की चपेट में आ गए. दो मासूम बच्चे ट्रैक्टर के नीचे दबने से गंभीर रूप से घायल हो गए. दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. जिस समय ये हादसा हुआ उस समय ट्रैक्टर चालक के साथ दो बच्चों सहित तीन अन्य लोग मौजूद थे.
Dhamtari: चिताओं पर सजी एक ही परिवार के 11 लोगों की अर्थी, सिसक कर रो पड़ा पूरा सोरम गांव
भानपुरी थाना प्रभारी किशोर केवट ने बताया कि इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी. जानकारी लगते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची. चारों घायलों को अस्पताल भेजा गया. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों मासूमों ने दम तोड़ दिया. दो घायलों को भानपुरी अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद डिमरापाल अस्पताल रेफर किया गया है.