बस्तर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 दो चरणों में संपन्न कराया गया है. दोनों ही चरणों में मिलाकर 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई.पहले चरण में बस्तर संभाग की सभी सीटों पर मतदान हुआ. मतदान पूरा होने के बाद सभी ईवीएम को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है. जिसमें बस्तर सहित पूरे छत्तीसगढ़ के प्रत्याशियों की किस्मत बंद है.
3 दिसंबर को होगी काउंटिंग : प्रदेश में मतदान के बाद अब लोग बेहद उत्सुकता के साथ ईवीएम मशीन के खुलने का इंतजार कर रहे है. 3 दिसंबर को प्रदेशभर में एक साथ मतगणना होगी. इसे पहले ईवीएम मशीनों की स्ट्रांग रूम में पुख्ता सुरक्षा के साथ निगरानी की जा रही है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि पहले चरण के तहत बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों पर मतदान होने के बाद सभी ईवीएम मशीनों को अलग अलग जिलों में स्ट्रांग रूम बनाकर रखा गया है.
''ईवीएम मशीनों की सुरक्षा थ्री लेयर के घेरे में की जा रही है.स्ट्रांग रूम के आसपास सेंट्रल आर्म्स पैरामिलिट्री फोर्सेस के जवान और स्थानीय पुलिस के जवान सुरक्षा घेरा बनाएं हुए हैं. इसके साथ ही स्ट्रांग रूम के आसपास पुलिस पेट्रोलिंग की एक टीम भी तैनात की गई है.'' सुंदरराज पी, बस्तर आईजी
मतगणना के दिन शहर में पेट्रोलिंग की व्यवस्था : राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी स्ट्रांग रूम के बाहर बैठ रहे हैं. बस्तर आईजी सुंदरराज पी. के मुताबिक सुरक्षा बलों के जवानों के साथ ही स्ट्रॉ स्ट्रांग रूम के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे के जरिए भी नजर रखी जा रही है. साथ ही मतगणना के दिन शहरों में भी पेट्रोलिंग की व्यवस्था की जाएगी.