जगदलपुर: जिले में बढ़ते कोरोना प्रकोप से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. बस्तर जिले से लगी हुई सीमाओं पर कोरोना जांच अनिवार्य रूप से कराने के लिए दलों की तैनाती की गई है. वहीं अब बस, ट्रेन और हवाई यात्रा कर बस्तर आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना जांच अनिवार्य कर दी गई है. अब तक दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की किसी तरह की कोई जांच नहीं की जा रही थी, लेकिन जिस तरह से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है, प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए जिले के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर कोरोना जांच अनिवार्य कर दी है.
बस्तर में शाम 6 बजे तक ही खुली रहेंगी दुकानें
बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर कोविड 19 जांच अनिवार्य
हालांकि अब तक बस्तर जिले में अंतरराज्यीय बसों की आवाजाही पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. यात्री बस के साथ-साथ पैसेंजर ट्रेनें भी सुचारू रूप से चल रही हैं. इससे पहले ये देखा जा रहा था कि दूसरे राज्यों से सफर करके आने वाले यात्रियों की जानकारी प्रशासन को नहीं मिल रही थी और इससे संक्रमण फैलने का डर भी बना हुआ था. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने अब से शहर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर यात्रियों की कोरोना जांच को अनिवार्य कर दिया है.
बस्तर में कलेक्टर ने कोरोना को लेकर की बैठक
अब तक जिले में कोरोना की स्थिति
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बस्तर जिले में अब तक कुल 10 हजार कोरोना के मरीज मिल चुके हैं. वर्तमान में टोटल एक्टिव केस 974 हैं, वहीं कोरोना काल में अब तक जिले में 98 लोगों की मौत हो चुकी है. 475 मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे हैं. टीकाकरण की बात की जाए, तो जिले में अब तक 1,08,227 लोगों को कोविड का वैक्सीनेशन लग चुका है.
बस्तर में बढ़ते कोरोना के बीच प्रशासन सख्त
छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालत बेकाबू
छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. रविवार को प्रदेश में 10,521 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 5,707 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 90,277 पहुंच गई है.
धमतरी में लॉकडाउन से पहले पुलिस-प्रशासन का पैदल मार्च
18 जिलों में लॉकडाउन
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण (coronavirus) की तेज रफ्तार की वजह से 18 जिलों में टोटल लॉकडाउन (total lockdown) लगाया गया है. 8 जिलों में लॉकडाउन शुरू हो गया है. प्रदेश के 5 जिलों दुर्ग, रायपुर, राजनांदगांव, बेमेतरा और बालोद में लॉकडाउन पहले ही लगाा दिया गया था. रविवार शाम 6 बजे से 3 जिलों बलौदाबाजार, कोरिया और जशपुर में लॉकडाउन लगा दिया गया है. धमतरी में रविवार रात 12 बजे से लॉकडाउन लगाया जाएगा. कोरबा में 12 अप्रैल से लॉकडाउन रहेगा. सरगुजा, सूरजपुर , गरियाबंद 13 अप्रैल से लॉक होंगे. 14 अप्रैल से रायगढ़, महासमुंद, बिलासपुर, मुंगेली और गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में भी लॉकडाउन घोषित किया गया है.