जगदलपर: जिले में हुए मानव तस्करी के मामले में कलेक्टर ने जांच टीम का गठन किया है. केरल में बंधक बनी लड़कियों को जल्द छुड़ाने का दावा किया जा रहा है. श्रम और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम केरल के लिए रवाना होगी. केरल की एक कपड़ा फैक्ट्री में बंधक बनाये गये 18 बालिकाओं को वापस लेकर आयेगी.
दरअसल, कुछ दिन पहले बस्तर की 18 लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर केरल के एक कपड़ा फैक्टी में बंधक बना लिया गया था. इसकी शिकायत मिलने पर बस्तर के कलेक्टर अयाज तंबोली ने खुद मामले को संज्ञान में लेते हुए श्रम विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारी को पत्र लिखकर ज्वॉइंट टीम बनाकर केरल भेजने को कहा है.
पढे़:बलौदाबाजार: राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में कसडोल को मिला 7वां स्थान
कलेक्टर ने कहा कि नौकरी का झांसा देने वाले ठेकेदार के माध्यम से और लड़कियों से फोन से हो रहे संपर्क से टीम उन तक पहुंचेगी. उन्होंने टीम को दो दिन के अंदर सभी बालिकाओं को सुरक्षित वापस लाने के लिए कहा है.