जगदलपुर: पूरा विश्व इस समय कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है. इस बीमारी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. ऐसे में बस्तर के एक शासकीय कर्मचारी ने 10 मिनट में कोरोना खत्म करने का दावा किया है. दरअसल जगदलपुर ब्लॉक के रानसरगीपाल हाईस्कूल में प्रधान अध्यापक के पद पर पदस्थ रामेश्वर सोनवानी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें वे अपनी प्रार्थना से 10 मिनट में कोरोना के संक्रमण से सभी को छुटकारा दिलाने की बात कह रहा है.
रामेश्वर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए उनके पास प्रार्थना जैसे हथियार होने की बात कह रहे हैं. वायरल वीडियो में रामेश्वर दावा कर रहा है कि अगर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री उन्हें कह दें, तो वे 10 मिनट में कोरोना जैसे बीमारी से लोगों को छुटकारा दिला देगा. रामेश्वर दावा कर रहा है कि वो कैंसर का भी इलाज कर चुका है. वहीं उन्होंने सीएम भूपेश से अपील की है कि कोरबा के कटघोरा में जितने भी पॉजिटिव मरीज मिले हैं उन्हें भी वे अपने चंगाई सभा और प्रार्थना से चुस्त-दुरुस्त कर देगा.
वीडियो हुआ वायरल
रामेश्वर जगदलपुर शहर के अघनपुर का रहने वाला है. वे विज्ञान के शिक्षक भी हैं फिलहाल रामेश्वर के इस वीडियो के वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने मामले में संज्ञान लेते हुए झूठी अपवाह फैलाने के आरोप में रामेश्वर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. गौरतलब है कि इस वैश्विक महामारी से जहां लोगों की जान पर बन आई है, वहीं कुछ ऐसे लोग हैं जो इस तरह के दावे कर रहे हैं. ETV भारत लोगों से अपील करता है कि इस तरह के दावों के चंगुल में ना फंसे और घर में रहें और सुरक्षित रहें.