जगदलपुर: बोधघाट पुलिस ने एक सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक देसी रिवाल्वर और 6 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस ने बताया कि सुपारी किलर का नाम मजहर खान है जो जगदलपुर शहर में रहने वाले मधु नायर के कहने पर तितरकुटी निवासी हेमंत ध्रुव उर्फ टाकलू को मारने के लिए आया हुआ था. लेकिन बोधघाट पुलिस को इसकी सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने पहले ही आरोपी मजहर खान को उस इलाके से धर दबोचा और उसके पास से देसी रिवाल्वर और जिंदा कारतूस बरामद किया. वहीं इस मामले का एक आरोपी मधु नायर फरार बताया जा रहा है.
दुर्ग से आया था सुपारी किलर
सीएसपी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शहर के तेतरकुटी निवासी हेमंत ध्रुव उर्फ टाकलू को जान से मारने के लिए उसी मोहल्ले का निवासी मधु नायर ने दुर्ग निवासी एक सुपारी किलर को हायर किया था. सुपारी किलर का नाम मजहर खान है. मजहर पिछले 3 महीने से मधु नायर के वाटर फिल्टर प्लांट में काम कर रहा था.
जांजगीर-चांपा: सुपारी किलर समेत हत्या की साजिश रचने वाले 11 आरोपी गिरफ्तार
आपसी विवाद में मर्डर की प्लानिंग
हेमंत ध्रुव और मधु नायर के बीच लंबे समय से आपसी विवाद था. दोनों के बीच मारपीट की बात सामने आई थी. मधु नायर ने हेमंत ध्रुव को जान से मारने की प्लानिंग की और कल देर रात तेतरकुटी इलाके में मजहर खान देशी रिवाल्वर के साथ पहुंचा. हालांकि उसे वहां हेमंत ध्रुव नहीं मिल पाया और बोधघाट पुलिस को इसकी जानकारी मिल गई. जिसके बाद तत्काल मौके के लिए पुलिस की टीम को रवाना किया गया. आरोपी को घेराबंदी कर धर दबोचा गया. पुलिस ने उसके पास से देसी रिवाल्वर और जिंदा कारतूस बरामद किया है.
सुपारी किलिंग का पहला मामला
सीएसपी ने बताया कि बस्तर में सुपारी किलिंग का यह इस साल का पहला मामला है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पूरे घटना का मास्टरमाइंड मधु नायर फरार है. उसकी तलाश की जा रही है. सीएसपी का कहना है कि दोनों के बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था. कई बार मारपीट भी हो चुकी है. जिसके बाद मधु नायर ने मजहर खान के माध्यम से हेमंत ध्रुव से बदला लेने के लिए जान से मारने की लिए सुपारी किलिंग की साजिश रची थी.