जगदलपुर: बस्तर मे रंगकर्मियों के लिए शहर के पीजी कॉलेज परिसर में बनाए जा रहे ऑडिटोरियम का विरोध प्रर्दशन शुरू हो गया है. पीजी कॉलेज परिसर में स्थित संजय गांधी उद्यान में बनाए जा रहे इस ऑडिटोरियम का कॉलेज के छात्रों समेत एबीवीपी छात्र संगठन ने विरोध किया है.
छात्रों का कहना है कि कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने कुछ दिन पहले ही राहुल गांधी के जन्मदिवस के मौके पर यहा पौधारोपण किया था और अब वहीं उन पौधों को उजाड़कर ऑडिटोरियम बना रहे हैं. यह उद्यान संजय गांधी के नाम पर है बावजूद इसके कांग्रेस के स्थानीय जनप्रतिनीधि ने अपने शीर्ष नेता के नाम की अवहेलना करते हुए इस उद्यान के अंदर ही ऑडिटोरियम बनाने के लिए भूमि पूजन भी कर दिया है.
कॉलेज की पढ़ाई होगी प्रभावित
छात्रों का कहना है कि कॉलेज परिसर में बनाए जा रहे इस ऑडिटोरियम से एक तरफ जहां संजय गांधी उद्यान को उजाड़ दिया जाएगा. वहीं रंगकर्मियों के आए दिन रिहर्सल से कॉलेज की पढ़ाई भी प्रभावित होगी. साथ ही मुख्यालय का एक मात्र विश्वविद्यालय होने की वजह से भविष्य में कॉलेज कैंपस में शैक्षणिक भवनों की आवश्यकता भी बढ़ेगी. छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए छात्र संगठन ने मांग की है कि रंगकर्मियों के लिए ऑडिटोरियम बनाने की जगह बदली जाए.
विधायक ने मामले से झाड़ा पल्ला
इधर जगदलपुर के विधायक ने इस मामले से पल्ला झाड़ते हुए इसे जिला प्रशासन पर थोप दिया है. विधायक का कहना है कि प्रशासन ने जगह चयनित किया है और प्रशासन के कहने पर भूमिपूजन किया गया है. विधायक के अनुसार यह जमीन बंजर हो गई है, इस वजह से उस जगह को चयनित किया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि यहां ऑडिटोरियम बनने से शहर के रंगकर्मियों के साथ कॉलेज के छात्रों को भी ऑडिटोरियम का लाभ मिलेगा.
छात्र केंद्रीय वन मंत्रालय को करेंगे आवेदन
फिलहाल विधायक इस जमीन को बंजर बता रहे हैं जबकि दो साल पहले वन विभाग ने यहां वन महोत्सव मनाते हुए पौधारोपण किया. इसके बाद कुछ महीने पूर्व ही राहुल गांधी के जन्मदिवस के मौके पर कांग्रेस ने इसी उद्यान में पौधारोपण किया था. अब इन पौधों को उजाड़कर ऑडिटोरियम बनाया जा रहा है. साथ ही ऑडिटोरियम के स्थान परिवर्तन में भी जिला प्रशासन और स्थानीय विधायक कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं. इसके बाद अब छात्रों ने केन्द्रीय वन मंत्रालय को इसके लिए आवेदन करने की बात कही है.