जगदलपुर: हायर सेकेंडरी स्कूल हिंदी माध्यम को उत्कृष्ट हिंदी माध्यम स्कूल और आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालन का विरोध शुरू हो गया है. शुक्रवार को छात्र-छात्राओं ने (Students of Tokapal School) ने जगदलपुर के सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री (School Education Minister) के नाम SDM को ज्ञापन सौंपा है.
टाइम टेबल में हुआ बदलाव
छात्र-छात्राओं ने बताया कि, पहले स्कूल में अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालन की वजह से टाइम टेबल में बदलाव हुआ. जिसकी वजह से पढ़ाई प्रभावित हुई. अब यहां उत्कृष्ट हिंदी माध्यम स्कूल खोला गया है. जिसमें आर्ट्स, एग्रीकल्चर जैसे विषय गायब है.
इस विषय को लेकर पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या अधिक है. साथ ही उत्कृष्ट हिंदी विद्यालय में प्रत्येक विषय के लिए 40-40 सीट है और स्कूल में प्रत्येक विषय के 80 से अधिक छात्र छात्राएं पढ़ाई करते हैं. जिससे पढ़ाई कर पाना संभव नहीं है. जिसको लेकर आज विरोध प्रदर्शन किया गया है.
मांगे नहीं पूरी हुई तो करेंगे आंदोलन
छात्रों का कहना है कि स्कूल पहले जैसे संचालित होता आया है. उसे यथावत रखें साथ ही खोले गए. आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल को अन्य जगह स्थानांतरित करें. यह मांग पूरी नहीं हुई तो छात्र छात्राओं ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है. तोकापाल SDM कौशल तेंदुलकर ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ स्कूल परिसर का निरीक्षण किया. साथ ही स्कूल प्रबंधक से बातचीत करके छात्रों की समस्या का समाधान किया गया है.