जगदलपुर: बस्तर जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने के बाद मतदानकर्मी देर शाम शहर के महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम पहुंचे और वहां अभ्यर्थियों की मौजूदगी में मतपेटी रख स्ट्रांग रूम को सील किया गया. इस दौरान चुनाव अधिकारियों के साथ ही भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों के उम्मीदवार मौजूद रहे. स्ट्रांग रूम के परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
नगरीय निकाय चुनाव के लिए शहर के 47 वार्डों में कुल 120 मतदान केंद्र बनाए गए थे. इसके अलावा बस्तर नगर पंचायत में 15 मतदान केंद्र बनाए गए थे. हालांकि बस्तर नगर पंचायत के मतपेटियों को बस्तर ब्लॉक के डाइट रूम में सील करने की कार्रवाई की गई. वहीं जगदलपुर नगर निगम क्षेत्र के सभी मतपेटियों को पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में सील किया गया है.
स्ट्रांग रूम सील
शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने 480 से अधिक मतदानकर्मियों की ड्यूटी लगाई थी और सभी देर रात अपने-अपने मत पेटियों को लेकर स्ट्रांग रूम पहुंचे. वहीं इस बार नगरीय निकाय चुनाव में मतदान का प्रतिशत 70% रहा. वहीं बस्तर नगर पंचायत में 84% मतदान हुआ. कुल मिलाकर बस्तर जिले में 70% मतदान दर्ज किया गया. बताया जा रहा है कि पिछले नगरीय निकाय चुनाव की तुलना में इस बार मतदाताओं में मतदान के प्रति काफी जागरूकता देखने को मिली और इस चुनाव में मत प्रतिशत भी बढ़ा है.