जगदलपुर: छत्तीसगढ़ सरकार के आदेश पर जगदलपुर नगर निगम में भी आवारा पशुओं के खिलाफ रोका-छेका अभियान शुरू कर दिया गया है, जिसमें अब अपने पशुओं को सड़क पर छोड़ देने वालों के खिलाफ निगम के अधिकारियों ने कार्रवाई करने की बात कही है. शासन के आदेशानुसार शहर के मुख्य मार्गों, चौक चौराहों और मुख्य बाजारों में अब पशु मालिक अगर अपने पशुओं को खुला छोड़ेंगे, तो निगम उपर कार्रवाई करने की बात कह रहा है.
दरसअल, इस अभियान के शुरुआती तौर पर पशु स्वामियों को चेतावनी देकर संकल्प पत्र भराये जाने की बात कही गई है, लेकिन जगदलपुर में रोका-छेका अभियान शुरू हुए 5 दिन बीत जाने के बाद भी इस अभियान का कुछ खास असर होता दिखाई नहीं दे रहा है. राज्य सरकार ने शहरी और ग्रामीण इलाकों में मवेशियों की वजह से बढ़ती दुर्घटना को देखते हुए और आवारा पशुओं के चारा की व्यवस्था के लिए रोका-छेका अभियान की शुरुआत की है.
मवेशी मालिकों को 30 जून तक दी जा रही मोहलत
निगम आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि शहरी इलाकों में यह अभियान 19 जून से 30 जून तक चलाया जा रहा है, जिसके तहत शहर में घूमने वाले आवारा मवेशियों को पकड़कर कांजी हाउस में रखने की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही पशु स्वामियों को एक संकल्प पत्र भरवाकर 30 जून तक मौहलत दी जा रही है, जिसके बाद यदि कोई मवेशी शहरी क्षेत्र में घूमता हुआ पाया जाता है, तो इसके लिए पशु मालिकों पर जुर्माने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है.
100 मवेशियों को पकड़कर कांजी हाउस में रखा गया
आयुक्त ने बताया कि अब तक शहर में घूम रहे लगभग 100 मवेशियों को पकड़कर कांजी हाउस में रखा गया है. वहां पर इनके चारा की व्यवस्था की गई है. इन पशुओं के स्वामियों की जानकारी भी जुटाई जा रही है. हालांकि निगम के आयुक्त सड़क में घूम रहे इन पशुओं को पकड़कर कांजी हाउस ले जाने की बात कह रहे हैं, लेकिन इस अभियान को शुरू हुए 5 दिन बीत चुके हैं. बावजूद इसके शहर के मुख्य सड़कों, चौक चौराहों और मुख्य बाजारों में बड़ी संख्या में पशुओं के झुंड देखे जा रहे हैं.
निगम के अधिकारी नहीं कर रहे कार्रवाई
बता दें कि शहर के मुख्य मार्गो में जहां आए दिन हादसे होते रहते हैं. वहां आवारा पशुओं की धरपकड़ नहीं की जा रही है, जिसके कारण बड़ी संख्या में आवारा पशु सड़कों पर दिख रहे हैं. ऐसे में इस रोका-छेका अभियान का जगदलपुर शहर में कुछ खास असर होता दिखाई नहीं दे रहा है.