ETV Bharat / state

आपके सांसद: मोदी सरकार की सभी योजनाएं बालपेट आकर दम तोड़ देती हैं - Baster

सांसद ने गांव को गोद तो ले लिया लेकिन, बीते पांच साल में इस गांव की उन्हें दो बार ही याद आई. दिनेश कश्यप के गोद लिये गए इस आदर्श गांव में क्या कुछ बदला है, ये जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम यहां पहुंची.

सांसद आदर्श गांव
author img

By

Published : Apr 1, 2019, 4:33 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

सांसद आदर्श ग्राम बालपेट
बस्तर: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांवों का विकास करने के लिए 2014 में सांसद आदर्श ग्राम योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत सांसदों को अपने क्षेत्र के गांवों को गोद लेना था. इसके तहत सांसदों को अपने-अपने क्षेत्र के कम से कम एक गांव को 2016 तक पूरी तरह विकसित करने का लक्ष्य दिया गया था. इसी के तहत बस्तर सांसद दिनेश कश्यप ने छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के बालपेट गांव को गोद लिया था. यह गांव 8 पारा में बंटा है, जिसकी कुल आबादी 15 सौ के करीब बताई जाती है.

ग्रामीण बताते हैं उनके सांसद ने गांव को गोद तो ले लिया लेकिन, बीते पांच साल में इस गांव की उन्हें दो बार ही याद आई. दिनेश कश्यप के गोद लिये गए इस आदर्श गांव में क्या कुछ बदला है, ये जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम यहां पहुंची. जब टीम गांव पहुंची तो दिखा कि, जिन योजनाओं के लिए केंद्र सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है, सांसद आदर्श ग्राम में सबसे ज्यादा उन्हीं मूलभूत सुविधाओं की कमी है. गांव के ज्यादातर घरों में शौचालय और पीने के पानी की किल्लत है. कुछ घरों में शौचालय तो हैं, लेकिन उसकी हालत ऐसी है कि लोग वहां मजबूरी में भी न बैठ सकें. गांव तक बिजली तो पहुंची है, लेकिन ट्रांसफार्मर न होने से लोगों को इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है.

ग्रामीण बताते हैं बस्तर सांसद दिनेश कश्यप बीते पांच सालों में दो बार ही इस गांव में आए हैं. ग्रामीणों ने उनको पत्र लिखकर और कई बार उनसे मिलकर मौखिक रूप से गांव की सड़कों के बारे में बताया, लेकिन सांसद दिनेश कश्यप के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी. बालपेट गांव में रहकर बच्चे 10वीं तक की ही पढ़ाई कर पाते हैं, 12वीं तक की शिक्षा के लिए छात्रों के 12 से 15 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. इस गांव के हालात का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि 15सौ लोगों की आबादी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तक नहीं है. गांव में झोलाछाप डॉक्टरों की चांदी है या ग्रामीण को वक्त वे वक्त बड़े शहरों में जाकर इलाज का विकल्प ढूंढना पड़ता है.

सांसद आदर्श ग्राम बालपेट
बस्तर: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांवों का विकास करने के लिए 2014 में सांसद आदर्श ग्राम योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत सांसदों को अपने क्षेत्र के गांवों को गोद लेना था. इसके तहत सांसदों को अपने-अपने क्षेत्र के कम से कम एक गांव को 2016 तक पूरी तरह विकसित करने का लक्ष्य दिया गया था. इसी के तहत बस्तर सांसद दिनेश कश्यप ने छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के बालपेट गांव को गोद लिया था. यह गांव 8 पारा में बंटा है, जिसकी कुल आबादी 15 सौ के करीब बताई जाती है.

ग्रामीण बताते हैं उनके सांसद ने गांव को गोद तो ले लिया लेकिन, बीते पांच साल में इस गांव की उन्हें दो बार ही याद आई. दिनेश कश्यप के गोद लिये गए इस आदर्श गांव में क्या कुछ बदला है, ये जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम यहां पहुंची. जब टीम गांव पहुंची तो दिखा कि, जिन योजनाओं के लिए केंद्र सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है, सांसद आदर्श ग्राम में सबसे ज्यादा उन्हीं मूलभूत सुविधाओं की कमी है. गांव के ज्यादातर घरों में शौचालय और पीने के पानी की किल्लत है. कुछ घरों में शौचालय तो हैं, लेकिन उसकी हालत ऐसी है कि लोग वहां मजबूरी में भी न बैठ सकें. गांव तक बिजली तो पहुंची है, लेकिन ट्रांसफार्मर न होने से लोगों को इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है.

ग्रामीण बताते हैं बस्तर सांसद दिनेश कश्यप बीते पांच सालों में दो बार ही इस गांव में आए हैं. ग्रामीणों ने उनको पत्र लिखकर और कई बार उनसे मिलकर मौखिक रूप से गांव की सड़कों के बारे में बताया, लेकिन सांसद दिनेश कश्यप के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी. बालपेट गांव में रहकर बच्चे 10वीं तक की ही पढ़ाई कर पाते हैं, 12वीं तक की शिक्षा के लिए छात्रों के 12 से 15 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. इस गांव के हालात का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि 15सौ लोगों की आबादी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तक नहीं है. गांव में झोलाछाप डॉक्टरों की चांदी है या ग्रामीण को वक्त वे वक्त बड़े शहरों में जाकर इलाज का विकल्प ढूंढना पड़ता है.

Intro:जगदलपुर। आबकारी मंत्री कवासी लखमा द्वारा पत्रकारों को आरएसएस का एजेंट बताने के बयान के बाद लखमा विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। इस बयान के बाद तेजी से विपक्ष की प्रतिक्रियाए सामने आ रही हैं । वही भाजयुमो ने मंत्री कवासी लखमा का पुतला फूंककर विरोध जताया और इस बयान के लिए पत्रकारों से माफी मांगने की बात कही । शहर के सीरासार चौक में भाजयुमो ने मंत्री कवासी लखमा का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की। भाजयुमो अध्यक्ष रजनीश पाणिग्रही ने कहा कि सत्ता के नशे में चूर होकर मंत्री लखमा कुछ भी अनर्गल बयान बाजी कर रहे है। कुछ ही दिन पूर्व उन्होंने शहर के एक सरकारी स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बच्चो द्वारा भगवा रंग के पगड़ी पहनने पर बेतुक बयान देते हुए भगवा रंग का भूत उतारना पड़ेगा जैसी घटिया बात कही थी , जिसके बाद आज फिर मंत्री ने पत्रकारों द्वारा किये गए सवाल से नाराज होकर पत्रकारों को आरएसएस का एजेंट कह दिया । भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने कहा कि मंत्री इस बयान के लिए सार्वजनिक रूप से पत्रकारों से मांगी मांगे।


Body:बाईट1- रजनीश पाणीग्राही, अध्यक्ष भाजयुमो
बाईट2- संग्राम राणा, उपाध्यक्ष भाजयुमो


Conclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.