जगदलपुर: चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन सभी राजनीतिक पार्टी के नेता धुआंधार प्रचार में जुटे हुए हैं. भाजपा, कांग्रेस और जनता कांग्रेस के नेताओं ने चुनावी प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी. प्रदेश के मुख्यमंत्री भी बस्तर पहुंचे और उन्होंने चित्रकोट विधानसभा की मारडुम और कुरेंगा गांव में चुनावी सभा को संबोधित किया.
सीएम ने भाजपा नेताओं पर कसा तंज
मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने 10 महीनों में जो विकास कार्य किए हैं उसी का नतीजा है कि दंतेवाड़ा में भारी मतों से हमारी जीत हुई है. वहीं इस चुनाव में भी भारी मतों से जीतने का दावा मुख्यमंत्री ने किया. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि चित्रकोट में कांग्रेस की स्थिति काफी मजबूत है और निश्चित रूप से इस सीट पर कांग्रेस की जीत होगी. वहीं उन्होंने भाजपा के तमाम बड़े नेताओं के बस्तर पहुंचने को लेकर तंज कसते हुए कहा कि 'इस समय ओपी चौधरी यहां पर नहीं है. वो जो ठेकेदार है वो गायब हो गया है. यहां उनका कोई प्रयोग नहीं चलेगा क्योंकि बस्तर की जनता हमारे साथ है'.
सरकार के 10 महीनों के काम से जनता खुश: सीएम
इसके अलावा सीएम ने कहा कि पिछले 15 सालों से भाजपा की सरकार रही और सरकार के लिए लोगों में नाराजगी थी. इसके कारण जनता ने भाजपा को एक सीट पर सिमटा दिया. उसमें भी हमारी जीत हो गई. उन्होंने कहा कि बस्तर में भाजपा का जनाधार घटता जा रहा है. ये सरकार की 10 महीनों की उपलब्धि है और जनता का प्यार है.