जगदलपुर: जिले के प्रभारी मंत्री व प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने रविवार को दो दिवसीय बस्तर प्रवास के दौरान सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. वहीं अधिकारियों को डीएमएफ फंड से स्वीकृत विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.
प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर से स्वास्थ्य, शिक्षा और पेयजल जैसी मुलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के आदेश दिए. फरसगांव के नायब तहसीलदार को निलंबित करने और अन्य 5 नायब तहसीलदारों को नोटिस जारी करने पर कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा. उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
राजस्व मंत्री ने आम बजट पर कहा कि छत्तीसगढ़ को केन्द्र सरकार ने इस बजट में कुछ नहीं दिया है और पिछले 5 सालों में भी मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ को कुछ नहीं दिया.