ETV Bharat / state

कोरोना वायरस को लेकर बस्तर में अलर्ट जारी, प्रशासन ने कसी कमर - बस्तर में अलर्ट जारी

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बस्तर संभाग में प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए है. अस्पताल में इलाज के लिए विशेष वार्ड तैयार किया गया है.

Special ward has been prepared to fight with corona virus in bastar
बस्तर में अलर्ट जारी
author img

By

Published : Mar 7, 2020, 5:15 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: कोरोना वायरस को लेकर बस्तर संभाग अलर्ट मोड पर है. संभाग के सबसे बड़े अस्पताल सह मेडिकल कॉलेज में वायरस से निपटने के लिए व्यव्स्था की गई है. पीड़ितों के इलाज के लिए अलग से वार्ड तैयार किया गया है. ताकि यदि कोई संदिग्ध भी नजर आए तो उनसे दूसरों में वायरस न फैले. इसके लिए विशेष वार्ड तैयार किया गया है.

कोरोना वायरस को लेकर बस्तर में अलर्ट जारी

वहीं वार्ड के लिए स्टॉफ की भी अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई है. बस्तर कलेक्टर ने बताया कि 'वायरस से चीन में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है और देश में कोरोना की दस्तक को देखते हुए यह अलर्ट जारी किया गया है'.

जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश

बस्तर कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि 'हाल ही में बस्तर कमिश्नर की ली गई बैठक में सभी जिलों के कलेक्टर के साथ स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी को कोरोना वायरस से निपटने के लिए अस्पतालों में सारे इंतजाम करने और बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा संभाग के सभी स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.

'सफाई का विशेष ध्यान रखें'

साथ ही कलेक्टर ने कहा कि 'विदेशी मुल्कों से घूमने आने वाले सैलानियों के संपर्क में आने और उनसे मुलाकात करने के बाद अगर किसी को भी खांसी-सर्दी की शिकायत होती है तो ऐसे में डॉक्टर से जांच कराएं. इसके अलावा कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के संपर्क में न आने और इससे बचाव के लिए शरीर की सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा गया है'.

जगदलपुर: कोरोना वायरस को लेकर बस्तर संभाग अलर्ट मोड पर है. संभाग के सबसे बड़े अस्पताल सह मेडिकल कॉलेज में वायरस से निपटने के लिए व्यव्स्था की गई है. पीड़ितों के इलाज के लिए अलग से वार्ड तैयार किया गया है. ताकि यदि कोई संदिग्ध भी नजर आए तो उनसे दूसरों में वायरस न फैले. इसके लिए विशेष वार्ड तैयार किया गया है.

कोरोना वायरस को लेकर बस्तर में अलर्ट जारी

वहीं वार्ड के लिए स्टॉफ की भी अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई है. बस्तर कलेक्टर ने बताया कि 'वायरस से चीन में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है और देश में कोरोना की दस्तक को देखते हुए यह अलर्ट जारी किया गया है'.

जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश

बस्तर कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि 'हाल ही में बस्तर कमिश्नर की ली गई बैठक में सभी जिलों के कलेक्टर के साथ स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी को कोरोना वायरस से निपटने के लिए अस्पतालों में सारे इंतजाम करने और बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा संभाग के सभी स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.

'सफाई का विशेष ध्यान रखें'

साथ ही कलेक्टर ने कहा कि 'विदेशी मुल्कों से घूमने आने वाले सैलानियों के संपर्क में आने और उनसे मुलाकात करने के बाद अगर किसी को भी खांसी-सर्दी की शिकायत होती है तो ऐसे में डॉक्टर से जांच कराएं. इसके अलावा कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के संपर्क में न आने और इससे बचाव के लिए शरीर की सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा गया है'.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.