जगदलपुर: शहर के सबसे हाई प्रोफाइल मामलों में से एक अंजुमन इस्लामिया कमेटी में करोड़ों रुपये की राशि गबन के मामले में चल रही कार्रवाई में सोमवार देर रात अंजुमन इस्लामी कमेटी के अध्यक्ष सलीम रजा के पुत्र सद्दाम रजा को साक्ष्य छुपाने के जुर्म में कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
कोतवाली थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने बताया कि बीते 4 मार्च को अंजुमन इस्लामिया कमेटी के अध्यक्ष सलीम रजा और उनके पदाधिकारियों के खिलाफ कोतवाली थाना में धोखाधड़ी, ठगी और राशि गबन के मामले में एफआईआर दर्ज किया गया था.
फिल्मी स्टाइल से फरार हुआ सलीम रजा
थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि सलीम रजा शहर में देखा गया है और भागने की फिराक में है. इसी दौरान पुलिस ने सलीम रजा का पीछा किया. इस दौरान उसका बेटा सद्दाम रजा वाहन चला रहा था, सद्दाम रजा ने पुलिस को काफी गुमराह करने की कोशिश की और फिल्मी स्टाइल में पूरे शहर में अपने पिता को बैठा कर पुलिस से लुका छुपी खेलता रहा और इस बीच कहीं रास्ते में ही उसने अपने पिता सलीम रजा को छोड़ दिया. इसके बाद शहर के गीदम रोड की ओर भाग रहे सद्दाम रजा को पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा.
सलीम रजा की तलाश में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी ने बताया कि सद्दाम रजा पर साक्ष्य छुपाने और अपराधी को संरक्षण देने के आरोप मे धारा 212 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया. इधर, राशि गबन के मामले में मुख्य आरोपी सलीम रजा मौके से भाग निकला जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.