ETV Bharat / state

बस्तर: पत्रकारों को नक्सलियों की धमकी से सामाजिक संगठनों में आक्रोश - नक्सलियों का पुतला दहन

नक्सलियों ने कुछ दिन पहले पत्रकारों को धमकी दी थी. नक्सली संगठन दंतेवाड़ा कम्युनिस्ट पार्टी दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की तरफ से ये प्रेस नोट जारी किया था. रविवार को कई सामाजिक संगठनों ने इसके विरोध में नक्सलियों का पुतला दहन किया है.

Social organizations burnt effigy of Naxalites
सामाजिक संगठनों में आक्रोश
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 12:08 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: नक्सलियों ने कुछ दिन पहले पत्रकारों को धमकी दी थी. जिसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. रविवार को शहर के सामाजसेवी संस्थाओं ने नक्सलियों के फरमान का विरोध किया. गोलाबाजार में नक्सलियों का पुतला दहन किया गया. नक्सली संगठन दंतेवाड़ा कम्युनिस्ट पार्टी दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की तरफ से ये प्रेस नोट जारी किया गया था. बीजापुर और सुकमा के पत्रकारों पर सरकार का पक्ष रखने और नक्सल विचारधारा का विरोध करने का आरोप लगााया था. नक्सलियों ने पर्चा जारी कर पत्रकारों को धमकी भी दी थी.

जिसके बाद से नक्सलियों के प्रति सामाजसेवी संस्थाओं में आक्रोश था. रविवार को जगदलपुर के गोल बाजार में अधिवक्ता संघ, बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स समेत अन्य कई सामाजिक संगठनों ने नक्सलियों पत्रकारों को दी गई धमकी का विरोध किया. नक्सलियों का पुतला जलाने के अलावा नक्सली संगठनों के विरुद्ध सामाजिक संगठनों के लोगों ने नारे लगाए.

बीजापुर: गंभीर घटनाओं में शामिल 4 नक्सली गिरफ्तार, जिला पुलिस की कार्रवाई

नक्सलियों के खिलाफ आक्रोश

सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि नक्सली संगठनों में अब पढ़े लिखे लोग नहीं रहे. नक्सली संगठनों का काम अब डरा धमकाकर वसूली करना रह गया है. नक्सली चौथे स्तंभ पर भी आरोप लगा रहे हैं. धमकी भी दे रहे हैं. नक्सलियों की हरकत गलत है.

समाजसेवी संपत झा ने कहा कि इससे पहले भी बस्तर में दो पत्रकारों को नक्सलियों ने मौत के घाट उतारा है. बीजापुर और सुकमा के पत्रकारों के खिलाफ धमकी दिए जा रहे हैं. उनके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसके विरोध में सामाजिक संगठन खड़े हैं. संपत झा ने कहा कि बस्तर में नक्सलवाद खत्म हो और शांति रहे यही बस्तर के लोग चाहते हैं.

धमतरी: मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की सरपंच के पति की हत्या, मौके पर फेंका पर्चा

2 पत्रकारों की हत्या

बता दें साल 2013 के फरवरी औऱ दिसंबर महीने में नक्सलियों ने 2 स्थानीय और वरिष्ठ पत्रकारों की हत्या की थी. 12 फरवरी को पत्रकार नेमीचंद जैन और 7 दिसंबर 2013 को साई रेड्डी की हत्या की थी. इसके अलावा साल 2018 में दूरदर्शन के एक कैमरामैन भी नक्सलियों के गोली का शिकार हुआ था.

जगदलपुर: नक्सलियों ने कुछ दिन पहले पत्रकारों को धमकी दी थी. जिसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. रविवार को शहर के सामाजसेवी संस्थाओं ने नक्सलियों के फरमान का विरोध किया. गोलाबाजार में नक्सलियों का पुतला दहन किया गया. नक्सली संगठन दंतेवाड़ा कम्युनिस्ट पार्टी दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की तरफ से ये प्रेस नोट जारी किया गया था. बीजापुर और सुकमा के पत्रकारों पर सरकार का पक्ष रखने और नक्सल विचारधारा का विरोध करने का आरोप लगााया था. नक्सलियों ने पर्चा जारी कर पत्रकारों को धमकी भी दी थी.

जिसके बाद से नक्सलियों के प्रति सामाजसेवी संस्थाओं में आक्रोश था. रविवार को जगदलपुर के गोल बाजार में अधिवक्ता संघ, बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स समेत अन्य कई सामाजिक संगठनों ने नक्सलियों पत्रकारों को दी गई धमकी का विरोध किया. नक्सलियों का पुतला जलाने के अलावा नक्सली संगठनों के विरुद्ध सामाजिक संगठनों के लोगों ने नारे लगाए.

बीजापुर: गंभीर घटनाओं में शामिल 4 नक्सली गिरफ्तार, जिला पुलिस की कार्रवाई

नक्सलियों के खिलाफ आक्रोश

सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि नक्सली संगठनों में अब पढ़े लिखे लोग नहीं रहे. नक्सली संगठनों का काम अब डरा धमकाकर वसूली करना रह गया है. नक्सली चौथे स्तंभ पर भी आरोप लगा रहे हैं. धमकी भी दे रहे हैं. नक्सलियों की हरकत गलत है.

समाजसेवी संपत झा ने कहा कि इससे पहले भी बस्तर में दो पत्रकारों को नक्सलियों ने मौत के घाट उतारा है. बीजापुर और सुकमा के पत्रकारों के खिलाफ धमकी दिए जा रहे हैं. उनके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसके विरोध में सामाजिक संगठन खड़े हैं. संपत झा ने कहा कि बस्तर में नक्सलवाद खत्म हो और शांति रहे यही बस्तर के लोग चाहते हैं.

धमतरी: मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की सरपंच के पति की हत्या, मौके पर फेंका पर्चा

2 पत्रकारों की हत्या

बता दें साल 2013 के फरवरी औऱ दिसंबर महीने में नक्सलियों ने 2 स्थानीय और वरिष्ठ पत्रकारों की हत्या की थी. 12 फरवरी को पत्रकार नेमीचंद जैन और 7 दिसंबर 2013 को साई रेड्डी की हत्या की थी. इसके अलावा साल 2018 में दूरदर्शन के एक कैमरामैन भी नक्सलियों के गोली का शिकार हुआ था.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.