पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम एक युवक तेज रफ्तार में 4 पहिया वाहन चलाते हुए सर्किट हॉउस चौक के पास एक बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार चार लोगों को गंभीर चोटें आई है. दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गया. इसी बीच आरोपी वाहन चालक वाहन लेकर भागने लगा, जिसमें उसने दो और लोगों को टक्कर मार दी. जिसपर गुस्साये भीड़ ने उसका पीछा किया, लेकिन आरोपी वाहन छोड़कर फरार हो गया.
हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस वाहन को जब्त कर थाने ले आई है. इधर, गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सभी का इलाज जारी है. फिलहाल सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर फरार आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुट गई है.