बस्तर: लोकसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण का मतदान है और बस्तर में वोट डाले जाएंगे. बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 6 जिले और 8 विधानसभाएं आती हैं. ये इलाका नक्सल प्रभावित है इस लिहाज से यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. हजारों जवानों की निगरानी में बस्तर में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे.
बस्तर लोकसभा संसदीय क्षेत्र में कुल 1878 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 741 संवेदन और अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. इसके अलावा नक्सल प्रभावित 606 और राजनीतिक संवेदनशील 227 मतदान केंद्र हैं.
945 पोलिंग बूथ पर कितने जवान तैनात हैं सुरक्षा की नजर से इसे गोपनीय रखा गया है लेकिन 15 हजार से अधिक जवानों का बाहर से बुलाकर जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा बस्तर में पहले से ही 25 हजार जवानों की तैनाती की गई है. हेलीकॉप्टर के जरिए मतदानकर्मियों को लाया और ले जाया जाएगा.