जगदलपुर: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जहां पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है, वहीं स्काउड गाइड भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं. भारत स्काउड गाइड के सदस्यों ने लालबाग सब्जी मार्केट में सब्जी विक्रेताओं को मास्क वितरण किए और हाथ धुलाई के लिए साबुन वितरित किया.
स्काउड गाइड के सदस्यों ने साथ ही रास्ते में बिना मास्क के आने-जाने वाले राहगीरों को रोककर मास्क बांटा और कोरोना वायरस से बचाव संबंधी नाक और मुंह ढकाने को कहा, बार-बार साबुन से हाथ धोने और साथ ही सामाजिक दूरी बनाए रखना को कहा.
जिला आयुक्त स्काउड गाइड ने दी सेवायें
जिला गाइड कमिश्नर एवं प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की सुधा परमार ने बताया कि खुद मास्क बनाकर उनकी गाइडर टीम जिनमें ज्योत्सना मिश्रा, मीरा हिखानी, जंयती लोहाना और मनीषा ने आगे आकर सहयोग किया है. जिला आयुक्त स्काउड गाइड किशोर जाधव ने स्वयं इस कार्य में अपनी सेवायें दी.