ETV Bharat / state

सरपंच, उपसरपंच और पंच पर महिला से मारपीट का आरोप, एसपी से कार्रवाई की मांग

author img

By

Published : Oct 10, 2020, 3:48 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

करपावंड थाना क्षेत्र में एक महिला ने सरपंच, उपसरपंच और पंच पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. महिला ने एसपी से इस मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.

Sarpanch Upasarpanch and Panch accused of assaulting woman
बस्तर एसपी दीपक झा

जगदलपुर: बकावंड ब्लॉक के मटनार गांव में रहने वाली एक महिला ने गांव के सरपंच, उपसरपंच और पंच पर मारपीट का आरोप लगाया है. महिला ने अपनी बेटी के साथ शहर पहुंचकर बस्तर एसपी दीपक झा को मामले की शिकायत की है. महिला का आरोप है कि गांव के सरपंच और उपसरपंच ने पानी के विवाद को लेकर उनसे मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है. संबंधित करपावंड थाना में शिकायत दर्ज नहीं होने से महिला और उसकी बेटी ने बस्तर एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.

महिला से मारपीट का आरोप

पीड़ित महिला ने बताया कि शुक्रवार तड़के नल में पानी भरने जा रही थी, इसी दौरान सरपंच, उपसरपंच और पंच ने उसे रोक दिया और गाली गलौच करने लगे. महिला ने बताया कि सरपंच उन्हें पानी भरने से मना कर रहा था. इस दौरान हुए विवाद के बाद सरपंच, उपसरपंच और पंच ने महिला के साथ मारपीट की, इस दौरान उन्हें चोट आई है.

खुद को नक्सली बताकर ठेकेदार से की 50 लाख रुपए की डिमांड, जांच में जुटी बस्तर पुलिस

दिनभर थाने में बैठी रही महिला

महिला ने बताया कि जब वह अपनी बेटी के साथ सरपंच और उपसरपंच की शिकायत करने करपावंड थाना पहुंची तो, थानेदार ने शिकायत दर्ज नहीं की. उल्टा उन्हें सुबह से शाम तक थाना में ही बिठाए रखा. जिससे हताश होकर महिला ने अपनी बेटी के साथ बस्तर एसपी के पास पहुंच मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.

पीड़िता की शिकायत दर्ज करने के निर्देश

बस्तर एसपी ने करपावंड के थानेदार को तत्काल इस मामले में जांच कर पीड़िता का MLC करवाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही एसपी ने जांच के बाद इस मामले में अपराध दर्ज करने के भी आदेश दिए हैं.

जगदलपुर: बकावंड ब्लॉक के मटनार गांव में रहने वाली एक महिला ने गांव के सरपंच, उपसरपंच और पंच पर मारपीट का आरोप लगाया है. महिला ने अपनी बेटी के साथ शहर पहुंचकर बस्तर एसपी दीपक झा को मामले की शिकायत की है. महिला का आरोप है कि गांव के सरपंच और उपसरपंच ने पानी के विवाद को लेकर उनसे मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है. संबंधित करपावंड थाना में शिकायत दर्ज नहीं होने से महिला और उसकी बेटी ने बस्तर एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.

महिला से मारपीट का आरोप

पीड़ित महिला ने बताया कि शुक्रवार तड़के नल में पानी भरने जा रही थी, इसी दौरान सरपंच, उपसरपंच और पंच ने उसे रोक दिया और गाली गलौच करने लगे. महिला ने बताया कि सरपंच उन्हें पानी भरने से मना कर रहा था. इस दौरान हुए विवाद के बाद सरपंच, उपसरपंच और पंच ने महिला के साथ मारपीट की, इस दौरान उन्हें चोट आई है.

खुद को नक्सली बताकर ठेकेदार से की 50 लाख रुपए की डिमांड, जांच में जुटी बस्तर पुलिस

दिनभर थाने में बैठी रही महिला

महिला ने बताया कि जब वह अपनी बेटी के साथ सरपंच और उपसरपंच की शिकायत करने करपावंड थाना पहुंची तो, थानेदार ने शिकायत दर्ज नहीं की. उल्टा उन्हें सुबह से शाम तक थाना में ही बिठाए रखा. जिससे हताश होकर महिला ने अपनी बेटी के साथ बस्तर एसपी के पास पहुंच मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.

पीड़िता की शिकायत दर्ज करने के निर्देश

बस्तर एसपी ने करपावंड के थानेदार को तत्काल इस मामले में जांच कर पीड़िता का MLC करवाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही एसपी ने जांच के बाद इस मामले में अपराध दर्ज करने के भी आदेश दिए हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.