जगदलपुर : शहर से लगे सरगीपाल के ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव पर शासकीय राशि गबन करने का आरोप लगाया है. साथ ही निर्माण कार्यों में लाखों रुपए का हेर-फेर करने का भी आरोप लगाया है. सरपंच और सचिव की शिकायत लेकर ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने कलेक्टर से मुलाकात कर दोनों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि, 'गांव के सरपंच और सचिव काफी सालों से मिलीभगत कर विकास कार्यों के लिए आए रुपए का बंदरबांट कर रहे हैं. यही नहीं 14वीं वित्त योजना में 15 लाख रुपए की राशि का फर्जी आहरण करने के साथ श्रद्धांजलि योजना के अंतर्गत मृत व्यक्ति को दी जाने वाली राशि भी आहरित कर शासकीय रुपए का गबन किया है. इसके अलावा जितने भी निर्माण कार्य हो रहे हैं वह सभी कागजों में किए जा रहे हैं और लाखों लाखों रुपए की राशि दोनों की ओर से गबन की जा रही है'.
'विधायक से कर चुके हैं शिकायत'
ग्रामीणों ने बताया कि, 'इसकी शिकायत जगदलपुर के स्थानीय विधायक से भी की गई थी, लेकिन जांच करने की बात कहते हुए अब तक इस पर कोई जांच शुरू नहीं की गई है. इसके चलते जनदर्शन में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर इस पूरे शासकीय गबन राशि की जांच करते हुए सरपंच सचिव पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है. ग्रामीणों ने कहा कि, 'अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो वे राज्य सूचना आयोग से शिकायत करेंगे और सरपंच-सचिव पर कार्रवाई की मांग लगातार जारी रखेंगे'.
पहले भी विवादों में रहे हैं सचिव और सरपंच
सरगीपाल गांव के सरपंच और सचिव पहले भी विवादों में रहे हैं और अब शासन के लाखों रुपए का बंदरबांट और भ्रष्टाचार करने के आरोप भी इन दोनों पर लग रहे हैं. फिलहाल ग्रामीणों की मांग के बाद इस मामले की जांच का जिम्मा बस्तर SDM को सौंपा गया है.