जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को दो अलग-अलग जिलों में सड़क हादसे हुए. इसमें दो की मौत हो गई जबकि 3 लोगों के घायल होने की खबर है. पहला हादसा जगदलपुर में हुआ. यहां नेशनल हाईवे 30 पर चावल से भरे ट्रक ने चारपहिया वाहन को टक्कर मार दी. इसमें एक बाइक भी चपेट में आ गई. बाइक के पास खड़े दो लोग ट्रक के नीचे दब गए. मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. वहीं, दूसरा हादसा मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में हुआ. यहां दो बाइक की आमने सामने भिडंत में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
जगदलपुर में हुआ भयानक हादसा: जगदलपुर के एनएच 30 पर आनंद ढाबा के पास सड़क हादसा हुआ. यहां पीडीसीए चावल से भरे ट्रक ने एक चारपरहिया वाहन और बाइक को जोरदार टक्कर दे मारी. टक्कर में ट्रक पलट गई, ट्रक के नीचे दो लोग दब गए. दोनों की ही मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में एक महिला और पुरुष दोनों हैं.
क्रेन की ली गई मदद: हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ट्रक को खड़ा करने के लिए क्रेन बुलवाया. साथ ही चावल की बोरियों को भी हटाने लगे. पुलिस ने दबे हुए लोगों को बाहर निकाला. लेकिन ट्रक के चपेट में आने से दोनों की ही मौके पर मौत हो गई. मृतकों के शव को निकाल कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
एमसीबी में दो बाइट की टक्कर में तीन लोग घायल: मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में गुरुवार शाम को भयानक सड़क हादसा हुआ. यहां जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में एक को बिलासपुर और दो को जिला अस्पताल बैकुंठपुर भेजा गया है. बताया जा रहा है कि दोनों बाइक सवार शराब के नशे में धुत थे. नशे में वाहन चलाना हादसे का कारण बना है.