जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के कांकेर से चित्रकोट जलप्रपात घूमने आया एक परिवार हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में परिवार के 5 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा भानपुरी और चित्रकोट के बीच बोडनपाल में हुआ. बताया जा रहा है कि कार का टायर ब्लास्ट होने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिससे कार में सवार सभी लोग घायल हो गए. इधर सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची 112 और पुलिस की टीम ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया.
रायपुर में रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, तीन घायल
घायलों में एक 9 साल की बच्ची भी शामिल है. जिसे बेहतर इलाज के लिए भानपुरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं कार तेज रफ्तार में होने की वजह से अनियंत्रित होकर सीधे पेड़ से टकराई और गाड़ी के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए. घायलों में 2 की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है जिनका उपचार जारी है. पुलिस के मुताबिक यह परिवार कांकेर में निवासरत है और सब बुधवार सुबह कांकेर से पिकनिक मनाने बस्तर के चित्रकोट जलप्रपात पहुंचे थे और वापसी के दौरान यह हादसा हुआ.
वहीं मौके पर 112 और पुलिस की टीम घटना के तुरंत बाद पहुंची. जिससे सही समय पर घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा सका. गाड़ी में 5 लोग सवार थे जिनमें से एक महिला रवीना दास जो 55 वर्ष की हैं. उन्हें गंभीर चोटें आई है. मीरा दास, रेखा दास ,शिवानी दास , आरोही, और शर्मिला घोंसले को मामूली चोटें आई है. फिलहाल सभी का इलाज जारी है