जगदलपुर: कोरोना के नये आंध्र स्ट्रेन ने बस्तर की चिंता बढ़ा दी है. जिसके चलते दक्षिणी राज्यों से पहुंचने वाले यात्रियों की कोरोना जांच के लिए दरभा में स्थापित जांच चौकी में जांच तेज कर दी गई है. इस जांच केंद्र पर अब तक 61 कोरोना मरीजों की पहचान की जा चुकी है. दक्षिणी राज्यों से पहुंचने वाले यात्रियों के लिए यह सबसे अधिक व्यस्त मार्गों में से एक है.
दरभा सीमा पर अब तक मिले 61 नए कोरोना मरीज
इस मार्ग का उपयोग बस्तर जिले के यात्रियों द्वारा भी बड़ी संख्या में किया जाता है. इनमें व्यवसायी और कामगारों के साथ ही दक्षिणी राज्यों में शिक्षा और उपचार के उद्देश्य से यात्रा करने वाले यात्रियों की बड़ी संख्या है. अधिकारियों ने बताया कि दरभा में स्थापित इस जांच केंद्र में बस्तर जिले के सभी यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है. पॉजिटिव आने वाले मरीजों को तत्काल कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया जा रहा है. वहीं नेगेटिव रिपोर्ट आने पर संबंधित विकासखण्ड के तहसीलदार और खण्ड चिकित्सा अधिकारी को सूचित कर दिया जाता है. ताकि उस यात्री को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा सके.
बस्तर नहीं पहुंचा है कोरोना का नया स्ट्रेन, चप्पे-चप्पे पर हो रही है जांच: कलेक्टर रजत बंसल
बस्तर के कोविड जांच केंद्रों में बढ़ाई गई सतर्कता
वहीं जिले के कलेक्टर ने बताया कि अप्रैल माह से अब तक इस दरभा जांच केंद्र में 61 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हो चुकी है. उसमें मजदूरों की संख्या ज्यादा है. वहीं आंध्र में नए स्ट्रेन की पुष्टि होने के बाद अब और सतर्कता बढ़ा दी गई है. हर एक व्यक्ति की जांच किए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं. कलेक्टर ने बताया कि दरभा विकासखंड के अधिकतर मजदूर पलायन कर दूसरे राज्यों में मजदूरी के लिए जाते हैं और अब कोरोना के बढ़ते प्रकोप के साथ ही वे वापस अपने घर लौट रहे हैं . ऐसे में किसी तरह से भी आंध्र से नया स्ट्रेन बस्तर ना पहुंचे. इसके लिए बस्तर की सीमा से लगे सभी कोविड जांच केंद्रों में खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.