ETV Bharat / state

जगदलपुर: भाजपा जिला अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर बीजेपी नेताओं में अंतर्कलह

जगदलपुर में सोमवार को नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष का पदभार ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं में नाराजगी भी देखने को मिली. संगठन के इस फैसले से वरिष्ठ नेता असंतुष्ट हैं.

author img

By

Published : Aug 10, 2020, 5:31 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

Resentment among senior leaders
पदभार ग्रहण समारोह

जगदलपुर: बस्तर में रूप सिंह मंडावी ने बीजेपी के नए जिलाध्यक्ष के तौर पर कमान संभाली है. पिछले 3 सालों से भाजपा जिला अध्यक्ष रहे बैदूराम कश्यप के बाद रूपसिंह मंडावी को भाजपा जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है. रूपसिंह मंडावी बस्तर ब्लॉक के जनपद उपाध्यक्ष रहने के साथ ही बस्तर के जिला महामंत्री रह चुके हैं. इस बार उन्हें प्रदेश भाजपा संगठन ने बस्तर जिले की कमान सौंपी है.

भाजपा जिला अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर बीजेपी नेताओं में अंतर्कलह
भाजपा कार्यालय में हुए शपथ ग्रहण समारोह में रूपसिंह मंडावी ने भाजपा जिला अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया. हालांकि उनके भाजपा जिला अध्यक्ष बनने पर कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं में मनमनुटाव भी दिखी. यही कारण था कि शपथ ग्रहण समारोह में कुछ भाजपा नेता नदारद दिखे. भाजपा के एक वरिष्ठ नेता जो कि भाजपा जिलाध्यक्ष के प्रबल दावेदारों में से एक थे, वह भी सभा कक्ष में सबसे पीछे कुर्सी लगाकर बैठे हुए नजर आए. वे आधे कार्यक्रम के बीच में ही उठकर चले गए. भाजपा नेता सुधीर पांडे ने इस पर कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वे पीछे बैठे थे.
Resentment among senior leaders
नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष

जगदलपुर देश का पहला नगर निगम जहां शहरी लोगों को मिला वन भूमि का अधिकार

वरिष्ठ नेताओं को मना लिया जाएगा: केदार कश्यप

जिला अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेताओं के नाराजगी के सवाल पर पूर्व स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि ये नियुक्ति प्रदेश भाजपा संगठन का फैसला है. जिसका सभी भाजपाइयों को स्वागत करना है. उन्होंने माना कि इस फैसले को लेकर कुछ नेताओ में नाराजगी हो सकती है, लेकिन उन्हें मना लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए सभी पदाधिकारी एकजुट होकर काम कर रहे हैं. जहां तक कि बस्तर भाजपा में अंतरकलह और गुटबाजी की बात सामने आ रही है यह पूरी तरह से निराधार है.

Resentment among senior leaders
समारोह में दिखी दूरियां

कार्यकर्ताओं को जोड़कर रखने की कोशिश

नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष रूपसिंह मंडावी ने कहा कि भाजपा अभी प्रदेश के साथ ही बस्तर में भी विपक्ष की भूमिका निभा रही है. ऐसे में उनका दायित्व और बढ़ जाता है. उनका प्रयास यही होगा कि वे अपने संगठन को मजबूत करें और एक-एक कार्यकर्ताओं को संगठन से जोड़ कर रखें. साथ ही सरकार की गलत नीतियों का विरोध करें. रूपसिंह मंडावी ने बताया कि जल्द ही अब नगर अध्यक्ष के साथ ही कार्यकारिणी का भी गठन कर लिया जाएगा.

जगदलपुर: बस्तर में रूप सिंह मंडावी ने बीजेपी के नए जिलाध्यक्ष के तौर पर कमान संभाली है. पिछले 3 सालों से भाजपा जिला अध्यक्ष रहे बैदूराम कश्यप के बाद रूपसिंह मंडावी को भाजपा जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है. रूपसिंह मंडावी बस्तर ब्लॉक के जनपद उपाध्यक्ष रहने के साथ ही बस्तर के जिला महामंत्री रह चुके हैं. इस बार उन्हें प्रदेश भाजपा संगठन ने बस्तर जिले की कमान सौंपी है.

भाजपा जिला अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर बीजेपी नेताओं में अंतर्कलह
भाजपा कार्यालय में हुए शपथ ग्रहण समारोह में रूपसिंह मंडावी ने भाजपा जिला अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया. हालांकि उनके भाजपा जिला अध्यक्ष बनने पर कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं में मनमनुटाव भी दिखी. यही कारण था कि शपथ ग्रहण समारोह में कुछ भाजपा नेता नदारद दिखे. भाजपा के एक वरिष्ठ नेता जो कि भाजपा जिलाध्यक्ष के प्रबल दावेदारों में से एक थे, वह भी सभा कक्ष में सबसे पीछे कुर्सी लगाकर बैठे हुए नजर आए. वे आधे कार्यक्रम के बीच में ही उठकर चले गए. भाजपा नेता सुधीर पांडे ने इस पर कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वे पीछे बैठे थे.
Resentment among senior leaders
नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष

जगदलपुर देश का पहला नगर निगम जहां शहरी लोगों को मिला वन भूमि का अधिकार

वरिष्ठ नेताओं को मना लिया जाएगा: केदार कश्यप

जिला अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेताओं के नाराजगी के सवाल पर पूर्व स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि ये नियुक्ति प्रदेश भाजपा संगठन का फैसला है. जिसका सभी भाजपाइयों को स्वागत करना है. उन्होंने माना कि इस फैसले को लेकर कुछ नेताओ में नाराजगी हो सकती है, लेकिन उन्हें मना लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए सभी पदाधिकारी एकजुट होकर काम कर रहे हैं. जहां तक कि बस्तर भाजपा में अंतरकलह और गुटबाजी की बात सामने आ रही है यह पूरी तरह से निराधार है.

Resentment among senior leaders
समारोह में दिखी दूरियां

कार्यकर्ताओं को जोड़कर रखने की कोशिश

नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष रूपसिंह मंडावी ने कहा कि भाजपा अभी प्रदेश के साथ ही बस्तर में भी विपक्ष की भूमिका निभा रही है. ऐसे में उनका दायित्व और बढ़ जाता है. उनका प्रयास यही होगा कि वे अपने संगठन को मजबूत करें और एक-एक कार्यकर्ताओं को संगठन से जोड़ कर रखें. साथ ही सरकार की गलत नीतियों का विरोध करें. रूपसिंह मंडावी ने बताया कि जल्द ही अब नगर अध्यक्ष के साथ ही कार्यकारिणी का भी गठन कर लिया जाएगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.