ETV Bharat / state

जब विधायक ने क्वॉरेंटाइन सेंटर के खाने का चखा स्वाद

धरमपुरा इलाके में मौजूद क्वॉरेंटाइन सेंटर में इन दिनों कोरोना के संदिग्ध मरीजों और कर्मचारियों को दूषित खाना परोसा जा रहा है. मामले की शिकायत के बाद बुधवार को विधायक रेखचंद जैन ने कोविड सेंटर का औचक निरीक्षण किया.

rekhchand jain
क्वॉरेंटाइन सेंटर का खाना खाते रेखचंद जैन
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 1:57 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: धरमपुरा इलाके में मौजूद क्वॉरेंटाइन सेंटर में इन दिनों कोरोना के संदिग्ध मरीजों और कर्मचारियों को दूषित खाना परोसे जाने की खबर मिलने के बाद बुधवार देर रात जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन ने कोविड सेंटर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोविड सेंटर में मिल रहे खाने का स्वाद चखा और भोजन में पाई गई कमी को दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए. इसके अलावा कोविड सेंटर के अंदर साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखने और समय पर नाश्ते से लेकर भोजन और दवाएं देने के भी निर्देश दिए.

विधायक ने क्वॉरेंटाइन सेंटर का खया खाना

धरमपुरा इलाके में मौजूद क्वॉरेंटाइन सेंटर के मरीजों और कर्मचारियों का आरोप है कि पिछले कई दिनों से वह खराब खाना खाने के लिए मजबूर हैं. प्रशासन से कई बार गुहार लगाने के बावजूद इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. इसके कारण मरीज परेशान होकर घर से खाना मंगवाकर खा रहे है. स्टाफ के लोगों ने दूषित भोजन को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया था. जिस पर प्रतिक्रया लेते हुए विधायक रेखचंद जैन कोविड सेंटर पहुंचे .

अधिकारियों को नोटिस जारी

मरीजों का कहना है कि दूषित खाना मिलने के कारण वह भूखे पेट सोने को मजबूर हैं. क्वॉरेंटाइन सेंटर में सिर्फ मरीज ही नहीं बल्कि यहां के स्टाफ, कर्मचारी भी दूषित खाना खा रहे हैं. स्टाफ और कर्मचारियों का कहना है कि कोरोना संदिग्ध होने के कारण उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है, लेकिन उन्हें भी निम्न स्तर का भोजन परोसा जा रहा है, जिसके कारण वह परेशान हैं. इसे लेकर बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने जिले के दो संबधित अधिकारियों को नोटिस भी जारी किया था.

पढ़ें: VIDEO: धरमपुरा क्वॉरेंटाइन सेंटर में दूषित खाना देने का आरोप, वीडियो वायरल

मरीजों को दिया जा रहा खराब खाना

दरअसल, डिमरापाल अस्पताल में कोविड-19 के बढ़ते मरीजों को देखकर धरमपुरा इलाके में एक बालक आश्रम को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. जहां कोरोना के संदिग्ध मरीजों का इलाज किया जा रहा है, लेकिन यहां पर मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां उन्हें सुबह नाश्ता दोपहर और रात को भोजन परोसा जाता है, लेकिन जो खाना मिल रहा है, वह खाने योग्य नहीं है. कई बार इसकी शिकायत करने के बाद भी उन्हें खराब खाना दिया जा रहा है.

जगदलपुर: धरमपुरा इलाके में मौजूद क्वॉरेंटाइन सेंटर में इन दिनों कोरोना के संदिग्ध मरीजों और कर्मचारियों को दूषित खाना परोसे जाने की खबर मिलने के बाद बुधवार देर रात जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन ने कोविड सेंटर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोविड सेंटर में मिल रहे खाने का स्वाद चखा और भोजन में पाई गई कमी को दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए. इसके अलावा कोविड सेंटर के अंदर साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखने और समय पर नाश्ते से लेकर भोजन और दवाएं देने के भी निर्देश दिए.

विधायक ने क्वॉरेंटाइन सेंटर का खया खाना

धरमपुरा इलाके में मौजूद क्वॉरेंटाइन सेंटर के मरीजों और कर्मचारियों का आरोप है कि पिछले कई दिनों से वह खराब खाना खाने के लिए मजबूर हैं. प्रशासन से कई बार गुहार लगाने के बावजूद इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. इसके कारण मरीज परेशान होकर घर से खाना मंगवाकर खा रहे है. स्टाफ के लोगों ने दूषित भोजन को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया था. जिस पर प्रतिक्रया लेते हुए विधायक रेखचंद जैन कोविड सेंटर पहुंचे .

अधिकारियों को नोटिस जारी

मरीजों का कहना है कि दूषित खाना मिलने के कारण वह भूखे पेट सोने को मजबूर हैं. क्वॉरेंटाइन सेंटर में सिर्फ मरीज ही नहीं बल्कि यहां के स्टाफ, कर्मचारी भी दूषित खाना खा रहे हैं. स्टाफ और कर्मचारियों का कहना है कि कोरोना संदिग्ध होने के कारण उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है, लेकिन उन्हें भी निम्न स्तर का भोजन परोसा जा रहा है, जिसके कारण वह परेशान हैं. इसे लेकर बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने जिले के दो संबधित अधिकारियों को नोटिस भी जारी किया था.

पढ़ें: VIDEO: धरमपुरा क्वॉरेंटाइन सेंटर में दूषित खाना देने का आरोप, वीडियो वायरल

मरीजों को दिया जा रहा खराब खाना

दरअसल, डिमरापाल अस्पताल में कोविड-19 के बढ़ते मरीजों को देखकर धरमपुरा इलाके में एक बालक आश्रम को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. जहां कोरोना के संदिग्ध मरीजों का इलाज किया जा रहा है, लेकिन यहां पर मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां उन्हें सुबह नाश्ता दोपहर और रात को भोजन परोसा जाता है, लेकिन जो खाना मिल रहा है, वह खाने योग्य नहीं है. कई बार इसकी शिकायत करने के बाद भी उन्हें खराब खाना दिया जा रहा है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.