ETV Bharat / state

Rakshabandhan Special: नक्सलगढ़ में तैनात सीआरपीएफ के जवानों को बस्तर की बहनों ने बांधी राखी, लिया रक्षा का वचन - नक्सली मोर्चे पर तैनात सीआरपीएफ जवानों

Rakshabandhan Special: बस्तर की महिलाएं और बच्चियां रविवार को शहर के 80 बटालियन पहुंची. यहां सीआरपीएफ जवानों के हाथों में राखी बांध कर इन महिलाओं और बच्चियों ने जवानों से रक्षा का वचन लिया. महिलाएं और स्कूली बच्चियों के साथ राखी सेलिब्रेट कर सीआरपीएफ जवानों के चेहरे पर भी खुशी नजर आई. Bastar Women Tied Rakhi To CRPF Jawans

Women of Inner Wheel Club celebrated Rakshabandhan with soldiers
सीआरपीएफ जवानों को बहनों ने बांधी राखी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 27, 2023, 6:05 PM IST

सीआरपीएफ जवानों को बहनों ने बांधी राखी

बस्तर: पूरे देश में राखी की तैयारियां शुरू हो चुकी है. इस बीच बस्तर में राखी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. बस्तर में रविवार को नक्सली मोर्चे पर तैनात सीआरपीएफ के जवानों को इनर व्हील क्लब की महिला सदस्यों ने राखी बांधी है. दरअसल, क्लब की महिलाएं और बच्चियां बटालियन पहुंची और सुरक्षाबल के जवानों को राखी बांधा. साथ ही बस्तर के साथ-साथ खुद की सुरक्षा का वचन लिया.

स्कूली छात्राओं और क्लब की महिलाओं ने जवानों को बांधी राखी: दरअसल, बस्तर में नक्सली मोर्चे पर तैनात सुरक्षाबल के जवान त्यौहारों में भी ड्यूटी पर तैनात रहते हैं. यही कारण है कि वो त्यौहारों पर घर नहीं जा पाते. अक्सर राखी में उनकी कलाई सूनी रहती है. जवानों की कलाई सूनी न रहे इसलिए हर साल इनर व्हील क्लब की महिलाएं सीआरपीएफ जवानों को राखी बांधती है. इस साल भी क्लब की महिलाओं और बच्चियों ने बस्तर मे सीआरपीएफ के 80 बटालियन पहुंच कर सीआरपीएफ जवानों को राखी बांधी. बहनों ने पहले जवानों की आरती उतारी. फिर रंग-बिरंगी राखी बांधकर जवानों का मुंह मीठा कराया. जवानों ने भी बहनों को उनकी और बस्तर की सुरक्षा का वचन दिया.

Nazarbattu Rakhi On Raksha Bandhan 2023: भाइयों को ना लगे नजर, इसलिए बहनों की पहली पसंद बनी नजरबट्टू राखी, जानिए क्यों है खास
Rakshabandhan Special: सेना के जवानों को बिलासपुर वासियों ने भेजी 27 फीट की अनोखी राखी, परमवीर चक्र विजेताओं के नाम राखी में दर्ज
Rakshabandhan Special: नक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के धमतरी बीजेपी महिला मोर्चा ने भेजी राखी, 20 साल से जारी है यह परंपरा

जवानों ने महिलाओं और बच्चियों को दिया रक्षा का वचन: इस दौरान इनर व्हील क्लब की अध्यक्षा ममता राणा ने बताया कि, " रविवार को क्लब की महिलाएं और स्कूली छात्राएं शहर में तैनात सीआरपीएफ की 80 बटालियन पहुंची. उन्होंने सीआरपीएफ जवानों के हांथो में रक्षासूत्र बांधा. जवानों के रक्षा की कामना की." वहीं, बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी मकसूद आलम ने कहा कि "इनर व्हील क्लब की महिला सदस्य बटालियन पहुंची. क्लब की सभी बहनों ने अधिकारियों के साथ ही सीआरपीएफ जवानों को राखी बांधी."

सुरक्षाबल के जवानों के चेहरे पर दिखी खुशी: बता दें कि शहर के सीआरपीएफ 80 बटालियन में तैनात जवान देश के अलग-अलग स्थानों से बस्तर पहुंचते हैं. ये जवान नक्सली मोर्चे पर तैनात रहते हैं. हर साल त्यौहारों में ये अपने घर नहीं पहुंच पाते हैं. रविवार को क्लब की महिलाओं और स्कूली छात्राओं से राखी बंधवाने के बाद जवानों में चेहरे पर भी खुशी दिखी. सभी जवानों ने बस्तर के साथ-साथ बहनों के सुरक्षा का भी वचन दिया.

सीआरपीएफ जवानों को बहनों ने बांधी राखी

बस्तर: पूरे देश में राखी की तैयारियां शुरू हो चुकी है. इस बीच बस्तर में राखी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. बस्तर में रविवार को नक्सली मोर्चे पर तैनात सीआरपीएफ के जवानों को इनर व्हील क्लब की महिला सदस्यों ने राखी बांधी है. दरअसल, क्लब की महिलाएं और बच्चियां बटालियन पहुंची और सुरक्षाबल के जवानों को राखी बांधा. साथ ही बस्तर के साथ-साथ खुद की सुरक्षा का वचन लिया.

स्कूली छात्राओं और क्लब की महिलाओं ने जवानों को बांधी राखी: दरअसल, बस्तर में नक्सली मोर्चे पर तैनात सुरक्षाबल के जवान त्यौहारों में भी ड्यूटी पर तैनात रहते हैं. यही कारण है कि वो त्यौहारों पर घर नहीं जा पाते. अक्सर राखी में उनकी कलाई सूनी रहती है. जवानों की कलाई सूनी न रहे इसलिए हर साल इनर व्हील क्लब की महिलाएं सीआरपीएफ जवानों को राखी बांधती है. इस साल भी क्लब की महिलाओं और बच्चियों ने बस्तर मे सीआरपीएफ के 80 बटालियन पहुंच कर सीआरपीएफ जवानों को राखी बांधी. बहनों ने पहले जवानों की आरती उतारी. फिर रंग-बिरंगी राखी बांधकर जवानों का मुंह मीठा कराया. जवानों ने भी बहनों को उनकी और बस्तर की सुरक्षा का वचन दिया.

Nazarbattu Rakhi On Raksha Bandhan 2023: भाइयों को ना लगे नजर, इसलिए बहनों की पहली पसंद बनी नजरबट्टू राखी, जानिए क्यों है खास
Rakshabandhan Special: सेना के जवानों को बिलासपुर वासियों ने भेजी 27 फीट की अनोखी राखी, परमवीर चक्र विजेताओं के नाम राखी में दर्ज
Rakshabandhan Special: नक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के धमतरी बीजेपी महिला मोर्चा ने भेजी राखी, 20 साल से जारी है यह परंपरा

जवानों ने महिलाओं और बच्चियों को दिया रक्षा का वचन: इस दौरान इनर व्हील क्लब की अध्यक्षा ममता राणा ने बताया कि, " रविवार को क्लब की महिलाएं और स्कूली छात्राएं शहर में तैनात सीआरपीएफ की 80 बटालियन पहुंची. उन्होंने सीआरपीएफ जवानों के हांथो में रक्षासूत्र बांधा. जवानों के रक्षा की कामना की." वहीं, बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी मकसूद आलम ने कहा कि "इनर व्हील क्लब की महिला सदस्य बटालियन पहुंची. क्लब की सभी बहनों ने अधिकारियों के साथ ही सीआरपीएफ जवानों को राखी बांधी."

सुरक्षाबल के जवानों के चेहरे पर दिखी खुशी: बता दें कि शहर के सीआरपीएफ 80 बटालियन में तैनात जवान देश के अलग-अलग स्थानों से बस्तर पहुंचते हैं. ये जवान नक्सली मोर्चे पर तैनात रहते हैं. हर साल त्यौहारों में ये अपने घर नहीं पहुंच पाते हैं. रविवार को क्लब की महिलाओं और स्कूली छात्राओं से राखी बंधवाने के बाद जवानों में चेहरे पर भी खुशी दिखी. सभी जवानों ने बस्तर के साथ-साथ बहनों के सुरक्षा का भी वचन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.