ETV Bharat / state

Rahul Gandhi In Chhattisgarh: राहुल गांधी जगदलपुर, खरसिया में करेंगे चुनावी सभा, कर सकते हैं बड़ी घोषणा

Rahul Gandhi In Chhattisgarh राहुल गांधी आज बस्तर और रायगढ़ में कांग्रेस की बड़ी जनसभा में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं.

Rahul Gandhi In Chhattisgarh
राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 4, 2023, 7:29 AM IST

Updated : Nov 4, 2023, 10:24 AM IST

रायपुर: राहुल गांधी एक बार फिर छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंच रहे हैं. राहुल गांधी आज जगदलपुर और खरसिया में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. बीते शनिवार को राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कांकेर, कोंडगांव, राजनांदगांव और कवर्धा में चुनावी सभा की थी.

  • जननायक श्री @RahulGandhi जी का छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर हम सब स्वागत एवं अभिनंदन करते हैं।

    आज जगदलपुर और खरसिया में माननीय श्री राहुल गांधी जी दो विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

    भरोसा बरकरार
    फिर से कांग्रेस सरकार pic.twitter.com/bKiW1RiDqP

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राहुल गांधी का आज का दौरा: राहुल गांधी दिल्ली से विशेष विमान से जगदलपुर के दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां वे दोपहर 1 बजे आम सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी रायगढ़ जायेंगे. दोपहर 2.30 बजे खरसिया में राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करने के बाद दिल्ली वापस जायेंगे.

कांकेर और कोंडागांव में की थी सभा: शनिवार को कांकेर दौरे के दौरान राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए बड़ी घोषणा की थी. उन्होंने छत्तीसगढ़ में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनने पर केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा का ऐलान किया था. कोंडागांव में राहुल गांधी ने जातीय जनगणना का मुद्दा फिर से उठाया और मोदी सरकार को घेरा. राहुल ने मोदी सरकार पर यूपीए सरकार के समय कराई गई जनगणना रिपोर्ट पब्लिक ना करने का आरोप लगाया.

Rahul Gandhi Kawardha Rajnandgaon Visit : रमन सिंह के गढ़ में गरजे राहुल गांधी, बोले-मोदी जितना पैसा अदानी को देंगे, हम उतना पैसा मजदूरों किसानों को देंगे
Rahul Gandhi Blunder In Rajnandgaon: राजनांदगांव की रैली में राहुल गांधी ने ये क्या कह दिया, सीएम बघेल को बताया अदानी के लिए काम करने वाला आदमी, बीजेपी ने कसा तंज
Narendra Modi Visit To Chhattisgarh प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा, दुर्ग में करेंगे चुनावी सभा और रोड शो

रमन सिंह के गढ़ में गरजे थे राहुल : राजनांदगांव में बीते रविवार को राहुल गांधी ने जनसभा की और केंद्र की मोदी सरकार को जमकर घेरा. राहुल गांधी ने किसानों, युवाओं, महिलाओं और शिक्षा को लेकर बड़ी घोषणाएं भी की. कवर्धा में भी कांग्रेस नेता ने मोदी और अडानी पर हमला बोला और कांग्रेस की सरकार बनाकर देश का विकास करने की अपील लोगों से की.

जगदलपुर में पहले चरण में 7 नवंबर को मतदान है. कांग्रेस ने यहां जतिन जायसवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है जिनकी टक्कर भाजपा के किरण देव से होगी. जगदलपुर में कुल 193167 मतदाता है. महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से ज्यााद है.

खरसिया से कांग्रेस के मंत्री उमेश पटेल चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा से महेश साहू चुनाव मैदान में हैं. साल 2018 में भाजपा ने खरसिया से ओपी चौधरी को मैदान में उतारा था लेकिन पूर्व आईएएस चुनाव हार गए थे. इस बार भाजपा ने ओपी को रायगढ़ से टिकट दिया है. खरसिया में दूसरे चरण में 17 नवंबर को चुनाव है. 3 दिसंबर को मतगणना होगी.

रायपुर: राहुल गांधी एक बार फिर छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंच रहे हैं. राहुल गांधी आज जगदलपुर और खरसिया में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. बीते शनिवार को राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कांकेर, कोंडगांव, राजनांदगांव और कवर्धा में चुनावी सभा की थी.

  • जननायक श्री @RahulGandhi जी का छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर हम सब स्वागत एवं अभिनंदन करते हैं।

    आज जगदलपुर और खरसिया में माननीय श्री राहुल गांधी जी दो विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

    भरोसा बरकरार
    फिर से कांग्रेस सरकार pic.twitter.com/bKiW1RiDqP

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राहुल गांधी का आज का दौरा: राहुल गांधी दिल्ली से विशेष विमान से जगदलपुर के दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां वे दोपहर 1 बजे आम सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी रायगढ़ जायेंगे. दोपहर 2.30 बजे खरसिया में राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करने के बाद दिल्ली वापस जायेंगे.

कांकेर और कोंडागांव में की थी सभा: शनिवार को कांकेर दौरे के दौरान राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए बड़ी घोषणा की थी. उन्होंने छत्तीसगढ़ में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनने पर केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा का ऐलान किया था. कोंडागांव में राहुल गांधी ने जातीय जनगणना का मुद्दा फिर से उठाया और मोदी सरकार को घेरा. राहुल ने मोदी सरकार पर यूपीए सरकार के समय कराई गई जनगणना रिपोर्ट पब्लिक ना करने का आरोप लगाया.

Rahul Gandhi Kawardha Rajnandgaon Visit : रमन सिंह के गढ़ में गरजे राहुल गांधी, बोले-मोदी जितना पैसा अदानी को देंगे, हम उतना पैसा मजदूरों किसानों को देंगे
Rahul Gandhi Blunder In Rajnandgaon: राजनांदगांव की रैली में राहुल गांधी ने ये क्या कह दिया, सीएम बघेल को बताया अदानी के लिए काम करने वाला आदमी, बीजेपी ने कसा तंज
Narendra Modi Visit To Chhattisgarh प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा, दुर्ग में करेंगे चुनावी सभा और रोड शो

रमन सिंह के गढ़ में गरजे थे राहुल : राजनांदगांव में बीते रविवार को राहुल गांधी ने जनसभा की और केंद्र की मोदी सरकार को जमकर घेरा. राहुल गांधी ने किसानों, युवाओं, महिलाओं और शिक्षा को लेकर बड़ी घोषणाएं भी की. कवर्धा में भी कांग्रेस नेता ने मोदी और अडानी पर हमला बोला और कांग्रेस की सरकार बनाकर देश का विकास करने की अपील लोगों से की.

जगदलपुर में पहले चरण में 7 नवंबर को मतदान है. कांग्रेस ने यहां जतिन जायसवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है जिनकी टक्कर भाजपा के किरण देव से होगी. जगदलपुर में कुल 193167 मतदाता है. महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से ज्यााद है.

खरसिया से कांग्रेस के मंत्री उमेश पटेल चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा से महेश साहू चुनाव मैदान में हैं. साल 2018 में भाजपा ने खरसिया से ओपी चौधरी को मैदान में उतारा था लेकिन पूर्व आईएएस चुनाव हार गए थे. इस बार भाजपा ने ओपी को रायगढ़ से टिकट दिया है. खरसिया में दूसरे चरण में 17 नवंबर को चुनाव है. 3 दिसंबर को मतगणना होगी.

Last Updated : Nov 4, 2023, 10:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.