बस्तर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजनीतिक दल एक्टिव हैं. राजनीतिक दलों में आयाराम और गयाराम की सियासत भी तेज हो गई है. इस कड़ी में नारायणपुर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी केदार कश्यप ने भानपुरी में एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. इस दौरान कई लोगों को बीजेपी प्रत्याशी ने पार्टी में प्रवेश कराया. केदार कश्यप ने दावा किया कि 700 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उन्होंने बीजेपी में प्रवेश कराया है. इस पर कांग्रेस ने भी बीजेपी पर पलटवार किया.
केदार कश्यप के नए दावे पर बवाल: सम्मेलन के बाद बीजेपी प्रत्याशी केदार कश्यप ने दावा किया कि 700 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए हैं. केदार कश्यप ने कहा कि, "जनता से झूठे वादे कर सरकार में कांग्रेस आई है. कांग्रेस का सच सामने आ चुका है. कांग्रेस के नेताओं ने बस जनता को छलने का काम किया है. नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता कांग्रेस से तंग आ गई है. जनता ने चुनाव में परिवर्तन करने का मन बना लिया है."
कांग्रेस ने किया पलटवार: वहीं, कांग्रेस नेता सुशील मौर्य ने कहा कि "भारतीय जनता पार्टी की पुरानी रणनीति है. वे ग्रामीणों को रुपयों का लालच देकर भाजपा में शामिल करते हैं. आज भानपुरी में भी यही किया गया है. कांग्रेस पार्टी दावा करती है कि"आने वाले दिनों में कांग्रेस के प्रत्याशी चंदन कश्यप भारी मतों से क्षेत्र में जीत हासिल करेंगे. भाजपा की नीति दोबारा बस्तर के नारायणपुर में विफल होगी."
बस्तर में वोटिंग को सिर्फ 21 दिन बचे हैं. उससे पहले दलबदलू कार्यकर्ताओं पर यहां दंगल तेज है. अब देखना होगा कि बीजेपी के इस दाव का काट कांग्रेस कैसे खोजती है.