ETV Bharat / state

दूसरे जिले में फंसे ये पुलिसकर्मी, कोरोना से जंग में जी जान से निभा रहे ड्यूटी - जगदलपुर न्यूज अपडेट

कोरोना वायरस के खिलाफ छिड़ी जंग में हर कोई अपना योगदान दे रहा है. इस बीच प्रदेश के पुलिस और सुरक्षाबलों के कुछ ऐसे जवान भी हैं, जो लॉकडाउन में दूसरे जिलों में फंस गए हैं और वहां अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं.

policemen-stranded-in-other-districts
कोरोना के सेनानी
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 4:32 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: कोरोना वायरस से जंग में कोरोना योद्धा दिनरात लगे हुए हैं. इस बीच जगदलपुर में दूसरे जिले से छुट्टी मनाने आए पुलिसकर्मी और कर्मचारी भी अपना फर्ज निभाते हुए कोरोना के साथ इस लड़ाई में अपना कर्तव्य निभा रहे हैं. यह सभी कोरोना वॉरियर्स अपने मूल जिले में फिलहाल नहीं है, फिर भी ये बस्तर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, ताकि कोरोना से निर्णायक जंग हम जीत सकें.

जगदलपुर के सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि भुवनेश्वर यादव जैसे लगभग 12 से ज्यादा अधिकारी, कर्मचारी और पुलिसकर्मी दूसरे जिलों में लॉकडाउन में फंस गए हैं और साधन नहीं होने की वजह से अपने घर नहीं जा पा रहे हैं. ये पुलिसकर्मी यहां दिनरात लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. लोगों को मास्क पहनने और घरों से नहीं निकलने की सलाह दे रहे हैं, ताकि इस खतरनाक बीमारी से लोगों की जिंदगी बचाई जा सके.

कोरोना से जंग

पढ़ें: राजनांदगांव: लॉकडाउन में नहीं मिल रहा बाजार, सब्जियां फेंकने को मजबूर किसान

ये पुलिसकर्मी दे रहे अपनी सेवाएं

  • सीएसपी हेमसागर ने बताया कि दूसरे जिले से यहां आए पुलिसकर्मियों में
  • 150वीं बटालियन के प्रधान आरक्षक गोविंद नाग, सीएफ कंपनी
  • उपनिरीक्षक अनंत राम नाग, थाना नगरी (धमतरी)
  • सहायक उप निरीक्षक गेंदराम सोनवानी (थाना बेनूर, नारायणपुर)
  • आरक्षक विमल कश्यप 20वीं बटालियन कंपनी, (पंडरीपानी)
  • पूरण चंद्र नाग 12 वीं बटालियन कंपनी, (बिलासपुर)
  • दुर्गेश ठाकुर 13 वीं बटालियन (फरसेगढ़, बीजापुर)
  • हरिराम बघेल 22वीं बटालियन ए कंपनी (कडेमेटा, नारायणपुर)
  • करन सिंह ठाकुर, 13वीं बटालियन सी कंपनी, थाना जेतालूर (बीजापुर)
  • बलराम कश्यप 21वीं बटालियन बी कंपनी (कैम्प घोरा, राजनांदगांव)
  • संतोष पांडेय 22वीं बटालियन बी कंपनी (कैम्प बोदली, जिला बस्तर)
  • चुन्नू नेताम 6वीं बटालियन एफ कंपनी (आकाबेड़ा, नारायणपुर)
  • तारकेश्वर विश्कर्मा, रक्षित केंद्र (दुर्ग)
  • शिक्षा दभाड़े, रक्षित केंद्र, (दंतेवाड़ा)
  • दुर्गे कश्यप, 22वीं बटालियन ई कंपनी, (माना रायपुर)
  • गौतम, 21वीं बटालियन ए कंपनी (घाघरा, जिला राजनांदगांव) शामिल हैं.

स्वास्थ्य और निगमकर्मी भी शामिल

सभी पुलिस अधिकारी, कर्मचारी बस्तर में कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम में भी कई ऐसे कर्मचारी हैं, जो अपनी सेवाएं दे रहे हैं. सभी पुलिसकर्मी और कर्मचारी अलग-अलग जिलों में पदस्थ हैं और लॉकडाउन की वजह से अपने मूल स्थान नहीं जा पा रहे हैं.

जगदलपुर: कोरोना वायरस से जंग में कोरोना योद्धा दिनरात लगे हुए हैं. इस बीच जगदलपुर में दूसरे जिले से छुट्टी मनाने आए पुलिसकर्मी और कर्मचारी भी अपना फर्ज निभाते हुए कोरोना के साथ इस लड़ाई में अपना कर्तव्य निभा रहे हैं. यह सभी कोरोना वॉरियर्स अपने मूल जिले में फिलहाल नहीं है, फिर भी ये बस्तर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, ताकि कोरोना से निर्णायक जंग हम जीत सकें.

जगदलपुर के सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि भुवनेश्वर यादव जैसे लगभग 12 से ज्यादा अधिकारी, कर्मचारी और पुलिसकर्मी दूसरे जिलों में लॉकडाउन में फंस गए हैं और साधन नहीं होने की वजह से अपने घर नहीं जा पा रहे हैं. ये पुलिसकर्मी यहां दिनरात लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. लोगों को मास्क पहनने और घरों से नहीं निकलने की सलाह दे रहे हैं, ताकि इस खतरनाक बीमारी से लोगों की जिंदगी बचाई जा सके.

कोरोना से जंग

पढ़ें: राजनांदगांव: लॉकडाउन में नहीं मिल रहा बाजार, सब्जियां फेंकने को मजबूर किसान

ये पुलिसकर्मी दे रहे अपनी सेवाएं

  • सीएसपी हेमसागर ने बताया कि दूसरे जिले से यहां आए पुलिसकर्मियों में
  • 150वीं बटालियन के प्रधान आरक्षक गोविंद नाग, सीएफ कंपनी
  • उपनिरीक्षक अनंत राम नाग, थाना नगरी (धमतरी)
  • सहायक उप निरीक्षक गेंदराम सोनवानी (थाना बेनूर, नारायणपुर)
  • आरक्षक विमल कश्यप 20वीं बटालियन कंपनी, (पंडरीपानी)
  • पूरण चंद्र नाग 12 वीं बटालियन कंपनी, (बिलासपुर)
  • दुर्गेश ठाकुर 13 वीं बटालियन (फरसेगढ़, बीजापुर)
  • हरिराम बघेल 22वीं बटालियन ए कंपनी (कडेमेटा, नारायणपुर)
  • करन सिंह ठाकुर, 13वीं बटालियन सी कंपनी, थाना जेतालूर (बीजापुर)
  • बलराम कश्यप 21वीं बटालियन बी कंपनी (कैम्प घोरा, राजनांदगांव)
  • संतोष पांडेय 22वीं बटालियन बी कंपनी (कैम्प बोदली, जिला बस्तर)
  • चुन्नू नेताम 6वीं बटालियन एफ कंपनी (आकाबेड़ा, नारायणपुर)
  • तारकेश्वर विश्कर्मा, रक्षित केंद्र (दुर्ग)
  • शिक्षा दभाड़े, रक्षित केंद्र, (दंतेवाड़ा)
  • दुर्गे कश्यप, 22वीं बटालियन ई कंपनी, (माना रायपुर)
  • गौतम, 21वीं बटालियन ए कंपनी (घाघरा, जिला राजनांदगांव) शामिल हैं.

स्वास्थ्य और निगमकर्मी भी शामिल

सभी पुलिस अधिकारी, कर्मचारी बस्तर में कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम में भी कई ऐसे कर्मचारी हैं, जो अपनी सेवाएं दे रहे हैं. सभी पुलिसकर्मी और कर्मचारी अलग-अलग जिलों में पदस्थ हैं और लॉकडाउन की वजह से अपने मूल स्थान नहीं जा पा रहे हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.