जगदलपुर: 10 मई को मातृ दिवस(मदर्स डे) के मौके पर कोतवाली पुलिस ने नारी शक्ति का सम्मान किया. कोरोना से जंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली महिला पुलिस बल का सम्मान किया गया.
10 मई को अपने दिन भर के सभी महत्वपूर्ण काम निपटाने के बाद जगदलपुर कोतवाली थाना के पुरुष स्टाफ ने महिला स्टाफ के लिए एक सरप्राइज आयोजन रखा. यह आयोजन मदर्स डे के अवसर पर आयोजित किया गया था.
पुरुष स्टाफ थाने में कार्यरत महिला कर्मचारी और अधिकारियों के लिए केक लेकर आए. उन्होंने महिला अधिकारी, कर्मचारियों को मदर्स डे की शुभकामनाएं दी और केक कटवाकर उनका सम्मान किया.
मदर्स डे पर महिला कर्मचारियों का सम्मान
थाने में आयोजित इस कार्यक्रम से महिला कर्मचारी और अधिकारी बेहद खुश हुईं. उन्होंने इसके लिए पुरुष स्टाफ को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि अचानक हुए इस आयोजन से उन्हें बेहद खुशी हुई है. उन्हें मदर्स डे पर जो सम्मान दिया गया है उसके लिए उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया. वहीं थाने में मौजूद सभी पुलिस कर्मचारियों ने मातृ दिवस के मौके पर सभी जनता को बधाई देते हुए अपने माता-पिता और नारी शक्ति का हमेशा सम्मान करने की अपील की.
पढ़ें-दुर्ग पुलिस ने वृद्धाश्रम पहुंचकर लिया माताओं का आशीर्वाद, साथ कॉफी पीकर बांटा दर्द
कोरोना फाइटर्स महिसा पुलिस बल ने काटा केट
कोरोना काल के समय फाइटर्स बन कर खड़े पुलिस बल सम्मान के काबिल हैं. इस दौरान महिला पुलिस बल भी अपनी जान की परवाह किए बगैर लगातार काम कर रही हैं. लिहाजा थाना स्टाफ ने इन महान महिलाओं को सम्मान देने के उद्देश्य से उनसे केक कटवाया. इस पहल से महिला पुलिस बल बेहद खुश नजर आईं.