जगदलपुर: शहर के धरमपुरा में स्थित कोविड-19 अस्पताल से फरार हत्या के आरोपी को 5 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस तलाश नहीं कर सकी है. आरोपी तुलसीराम बीते एक माह से हत्या के आरोप में जगदलपुर केंद्रीय जेल में बंद था. तुलसीराम समेत 38 अन्य केंद्रीय जेल के बंदियों की कोरोना रिपोर्ट 27 और 28 अगस्त को पॉजिटिव आई थी. सभी बंदियों को धरमपुरा के कोविड-19 अस्पताल भेज गया था. जहां से 2 सितंबर की रात कोरोना पॉजिटिव हत्या का आरोपी तुलसीराम छत का दरवाजा तोड़कर फरार हो गया था.
पढ़ें: SPECIAL: रायपुर बना 'कोरोना हब', डॉक्टर और महापौर ने बताई बढ़ते संक्रमण की वजह
उठ रहे हैं सवाल
फिलहाल कोविड-19 अस्पताल से फरार होने के 5 दिन बाद भी पुलिस आरोपी की पतासाजी में लगी हुई है, लेकिन मामले में पुलिस को कामयाबी नहीं मिल सकी है. ऐसे में पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर जब जेल में सजा काट रहे 38 बंदियों का कोविड-19 अस्पताल में इलाज चल रहा था तो सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम क्यों नहीं किए गए थे. पुलिस की लापरवाही के चलते एक हत्या का आरोपी फरार हो गया है जो कोरोना संक्रमित भी है. ऐसे में फरार आरोपी से जो लोग संक्रमित होंगे उनकी जवाबदारी किसकी होगी.
पढ़ें: रायपुर: आयुर्वेदिक कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन, स्टाइपेंड नहीं मिलने से परेशान
प्रशासन ने इनाम घोषित किया
कोरोना अस्पताल से हत्या के आरोपी के फरार होने से प्रशासन में भी हडकंप का माहौल है. बस्तर एसपी दीपक झा ने फरार आरोपी का पता बताने वाले के लिए दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. ताकि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके. वहीं आरोपी का ठिकाना बताने वाले का नाम गोपनीय रखने की बात कही गई है.